Home Bihar बालू के खेल में एसपी संग सस्पेंड हुए थे डीएसपी, अब ठिकानों पर EOU ने की छापेमारी

बालू के खेल में एसपी संग सस्पेंड हुए थे डीएसपी, अब ठिकानों पर EOU ने की छापेमारी

0
बालू के खेल में एसपी संग सस्पेंड हुए थे डीएसपी, अब ठिकानों पर EOU ने की छापेमारी

[ad_1]

पटना. बालू के अवैध उत्खनन (Bihar Sand Mining) और माफियाओं से सांठगांठ कर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले बिहार पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार पुलिस (Bihar Police) के एक डीएसपी स्तर के अधिकारी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offence Unit) की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम जिस अधिकारी के यहां छापेमारी कर रही है उसका नाम संजय कुमार है. संजय कुमार के रोहतास, पटना आवास पर और बक्सर के पैतृक आवास पर भी छापेमारी चल रही है.

पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के खजपुरा स्थित मकान पर आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी जाकिर अहमद और रजनीश कुमार छापेमारी का नेतृत्व कर रहे हैं जबकि पैतृक आवास बक्सर में तीन पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. संजय कुमार फिलहाल निलंबित चल रहे हैं. संजय कुमार पर आरोप है कि रोहतास में डेहरी ऑन सोन में अपनी पदस्थापना के दौरान इनकी भूमिका संदिग्ध रही थी और बालू माफियाओं से सांठगांठ कर इन्होंने न केवल अकूत संपत्ति अर्जित की बल्कि सरकार को राजस्व का चूना भारी क्षति भी पहुंचाई.

आर्थिक अपराध इकाई नैयर हसनैन खान के निर्देश पर इनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई के थाने में ही संख्या 4/22 के तहत आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया गया है. भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 13{ 2 }और 13 {1 } और संशोधित 218 20 18  के तहत दर्ज की गई है और न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद आज छापेमारी चल रही है. आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों की माने तो संजय कुमार के खिलाफ प्रथम दृष्टया आय से अधिक कई गुणा अधिक संपत्ति मिली है.

बालू माफियाओं से सांठगांठ रखने के आरोप में सरकार की कार्रवाई की जद में दारोगा से लेकर एसपी तक के अधिकारी आ चुके हैं. इसके पहले भोजपुर के निलंबित एसपी राकेश दुबे और औरंगाबाद के निलंबित एसपी सुधीर समेत दर्जनों अफसरों पर कार्रवाई हो चुकी है.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News, Sand mafia, Sand Mining

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here