Home Bihar बाजार गई युवती से छेड़छाड़, विरोध जताने पर दबंगों ने माता-पिता और पीड़िता से की मारपीट

बाजार गई युवती से छेड़छाड़, विरोध जताने पर दबंगों ने माता-पिता और पीड़िता से की मारपीट

0
बाजार गई युवती से छेड़छाड़, विरोध जताने पर दबंगों ने माता-पिता और पीड़िता से की मारपीट

[ad_1]

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, उनके अंदर कानून और पुलिस का डर जाता रहा है. यहां बाजार से लौट रही एक युवती के साथ पड़ोसी युवक ने बदसलूकी की है. पीड़िता के विरोध करने पर दबंगों ने उसके माता-पिता पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपियों ने बीच-बचाव करने पहुंची युवती को भी मार-पीट कर लहुलूहान कर दिया. घटना कटेया थाना क्षेत्र के गोखलापट्ट गांव की है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी में पड़ोसियों ने युवती और उसके माता-पिता की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. हमले में गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को कटेया रेफरल अस्पताल में प्राथामिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहा है. हालांकि, न्यूज़ 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

मिली जानकारी के मुताबिक अनिरुद्ध सिंह की बेटी अमृता कुमारी शनिवार को बाजार गयी थी. वहां से लौटते वक्त युवती के पड़ोस में रहने वाला युवक किसी बात को लेकर उससे उलझ गया. बाद में युवती ने घर लौट कर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. तब युवती के पिता ने पड़ोसी के घर जाकर इसकी शिकायत की. इससे आक्रोशित पिता-पुत्र ने लाठी-डंडा से युवती के माता-पिता पर हमला कर दिया. हो-हल्ला सुन कर युवती उन्हें बचाने वहां पहुंची तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची घायल उमरावती देवी ने बताया कि उसके पड़ोसी अक्सर परेशान करते हैं और विरोध करने पर मारपीट करते हैं. शनिवार को बाजार से लौट रही मेरी बेटी के साथ बदसलूकी की गयी जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी.

पीड़िता और उसके घायल परिजनों ने बताया कि उन्हें कटेया थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज नहीं की है. कार्रवाई नहीं होने के कारण वो दहशत में हैं. वहीं, इस पूरे मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, अपराध समाचार, यौन शोषण

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here