[ad_1]
रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार सिंह
सीवान: बिहार के सीवान जंक्शन पर बरौनी-ग्वालियर ट्रेन के शौचालय के पास बोरे में रखा विस्फोटक बरामद हुआ है. इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. यह विस्फोटक सीवान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बरौनी-ग्वालियर ट्रेन की बोगी से बरामद किया गया.
सीवान रेल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना पटना बम निरोधक दस्ता टीम को दिया गया. पटना की 4 सदस्यीय टीम सीवान स्टेशन पर पहुंचकर संदिग्ध बोरे में रखे गए विस्फोटक को न्यू रेल जीआरपी के कैंपस के खाली व सुरक्षित जगह पर रखा गया है. जहां बम निरोधक दस्ता की टीम मौजूद है और उसकी निगरानी कर रही है.
ट्रेन में लावारिस अवस्था में मिला में मिला चार बोरा विस्फोटक
बताया जा है कि सीवान जीआरपी के द्वारा ट्रेन चेकिंग के दौरान लावारिस हालत में चार बोरे दिखाई दिए. उसके बाद जीआरपी ने बोरो को ट्रेन से नीचे उतारा. जब उसकी जांच की गई तो उसमें विस्फोटक मिला. विस्फोटक मिलने के बाद जीआरपी के जवान हक्के-बक्के रह गये.
चार बोरे में लगभग 25 किलो विस्फोटक बरामद ह़ुआ है. इस घटना के बाद सीवान रेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है. हालांकि अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किस तरह का विस्फोटक है.
मजिस्ट्रेट की माैजूदगी में विस्फोटक को किया जाएगा डिफ्यूज
पटना से आई टीम विस्फोटक का सैंपल जांच के लिए अपने साथ ले गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि विस्फोटक किस किस्म का है और इसकी डेनसिटी कितनी है. फिलहाल, ट्रेन से विस्फोटक मिलने के बाद बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर इस बिस्फोटक को कहां से लाया जा जाया रहा था. कहां इसको डिलीवर करना था.
यह भी सवाल उठ रहा कि कि क्या कहीं दहलाने की तो साजिश नहीं थी. अगर ट्रेन में विस्फोट होता तो कई लोगों की जाने जा सकती थी. जब इसे ट्रेन में रखा गया तो उस समय सुरक्षा में तैनात जवान कहां थे. अब कोर्ट के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के बाद इसे पूरी सुरक्षा के साथ डिफ्यूज किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, भारतीय रेल, सीवान न्यूज
पहले प्रकाशित : 24 मार्च, 2023, 11:25 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link