Home Bihar बढ़ता Bihar! : समस्तीपुर में पहली लुटेरी दिखी थी; बेगूसराय में पकड़ी गई रेकी एक्सपर्ट हथियार सप्लायर

बढ़ता Bihar! : समस्तीपुर में पहली लुटेरी दिखी थी; बेगूसराय में पकड़ी गई रेकी एक्सपर्ट हथियार सप्लायर

0
बढ़ता Bihar! : समस्तीपुर में पहली लुटेरी दिखी थी; बेगूसराय में पकड़ी गई रेकी एक्सपर्ट हथियार सप्लायर

[ad_1]

बढ़ता बिहार!  : समस्तीपुर में दिखी पहली महिला लुटेरा;  अब बेगूसराय में पकड़ा गया हथियार सप्लायर

गिरफ्त में महिला अपराधी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार सरकार अच्छे कामों के लिए महिला सशक्तीकरण की बात कर रही, आरक्षण दे रही। लेकिन, यहां महिलाएं अपराध में भी खुद को अब आगे ले जा रही हैं। कुछ महीने पहले समस्तीपुर में बिहार की पहली लुटेरी दिखी थी। एक मर्डर में शामिल थी और नाबालिग का प्रमाणपत्र लगाकर जमानत पर छूटी तो अपने नेतृत्व में बैंक लूट को अंजाम दिया। अब खबर बेगूसराय से है। यहां एक ऐसी महिला पकड़ी गई है, जो अपराधियों के टारगेट व्यक्ति या व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर वारदात से पहले रेकी कर रिपोर्ट देती थी। वारदात और डिमांड के हिसाब से असलहे उपलब्ध करा रही थी।

पॉश एरिया से चलता था लूट का कारोबार

यह गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के दीपशिखा सिनेमा हॉल के पास से हुई है। इसकी गिरफ्तारी से खुद पुलिस भी भौचक है। इस लेडी डॉन के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक अगर समय रहते इस महिला डॉन की गिरफ्तारी नहीं होती तो एक स्वर्ण व्यवसाई के यहां लूट की घटना घट चुकी होती। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस महिला ने अपना संपर्क बड़े बड़े अपराधियों के साथ होने का दावा किया है।

एक स्वर्ण व्यवसाई के यहां होने वाली थी लूट

इस मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार का कहना है कि शहर में एक स्वर्ण व्यवसाई के यहां लूट होने वाली थी। इस बात की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने डीएसपी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसके तहत उस महिला को गिरफ्तार किया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने उसके कमरे से भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस बरामद किया। महिला ने इस बात को स्वीकार किया कि एक स्वर्ण व्यवसाई के यहां हाल ही में लूट की तैयारी की जा रही थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here