
[ad_1]
हाइलाइट्स
नरेन्द्र मोदी की लिखी किताब एग्जाम वारियर्स बच्चों को भा रही.
कॉलेज और स्कूल के बच्चे इस किताब को काफी पसंद कर रहे हैं.
एग्जाम वॉरियर्स दूसरा संस्करण है, हिंदी और इंग्लिश में लोकार्पण.
पटना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लिखी हुई किताब एग्जाम वारियर्स बच्चों को खूब भा रही है कॉलेज और स्कूल के बच्चे इस किताब को काफी पसंद कर रहे हैं पटना वूमंस कॉलेज की छात्रा शिवानी का कहना है ये किताब हमारे लिए मददगार है एग्जाम वॉरियर्स में पीएम ने हमें यह सिखाया है की एग्जाम को कभी भी प्रेशर के रूप में नहीं लेना चाहिए जैसे हम खेलते कूदते हैं ठीक वैसे ही हमें एग्जाम देना चाहिए.
परीक्षा को उत्साह की तरह पास करना चाहिए अगर हम नंबर के पीछे भागते हैं तो हम कभी पास नहीं हो पाते हैं किसी चीज के पीछे भागने में तनावग्रस्त हो जाते हैं और उस दौरान एग्जाम में लिखना कुछ और चाहते हैं और लिख कुछ और देते हैं. इस लिए एग्जाम को हमें उत्साह पूर्वक देखना चाहिए जैसे हम परिवार के साथ कोई उत्साह मनाते हैं ठीक वैसे ही उत्साह पूर्वक एग्जाम देना चाहिए.
आपके शहर से (पटना)
पीएम मोदी की किताब एग्जाम वॉरियर्स यह सिखाती है कि जब भी हम कोई परीक्षा देकर वापस आते हैं तो हमें उस पेपर के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि अगले एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए अगर आपका एग्जाम अच्छा नहीं गया हो फिर भी आप उसे भूल जाइए अगले एग्जाम की तैयारी कीजिए. हर दिन हर साल खुद में बदलाव ही एक योद्धा की पहचान है.
अगर बच्चा एग्जाम से पहले तनाव में होगा तो वह कभी परीक्षा पास नहीं कर पाएगा इसीलिए उससे तनाव मुक्त होना बहुत जरूरी है. आपको बता दे कि पटना में महामहिम राज्यपाल ने एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक का लोकार्पण किया. पीएम की पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स 11 भाषा में लिखी गई है ये एग्जाम वॉरियर्स का दूसरा संस्करण हैं जो हिंदी और इंग्लिश में लोकार्पण हुआ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Narendra modi, पटना न्यूज
पहले प्रकाशित : 20 जनवरी, 2023, शाम 5:56 बजे IST
[ad_2]
Source link