Home Bihar बगहा में शराब माफियाओं के खिलाफ सर्च ऑपरेशन: ड्रोन से टीम रख रही नजर, दियारा इलाके में हो रही कार्रवाई

बगहा में शराब माफियाओं के खिलाफ सर्च ऑपरेशन: ड्रोन से टीम रख रही नजर, दियारा इलाके में हो रही कार्रवाई

0
बगहा में शराब माफियाओं के खिलाफ सर्च ऑपरेशन: ड्रोन से टीम रख रही नजर, दियारा इलाके में हो रही कार्रवाई

[ad_1]

बगहा9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नाव  पर सवार पुलिस की टीम। - Dainik Bhaskar

नाव पर सवार पुलिस की टीम।

बगहा में शराब का कारोबार गंडक के रास्ते चल रहा है। क्योंकि गंडक के एक बार बिहार है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश इसका फायदा शराब कारोबारी बखूबी उठाते आ रहे हैं। गंडक पार में शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है। मद्यनिषेध टीम ने गंडक पार के दियारा इलाके में शराब कारोबारियों की तलाश में ड्रोन कैमरा के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इसके लिए पुलिस ड्रोन कैमरा कैमरे का सहारा ले रही है। सर्च ऑपरेशन की खबर लगते ही शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गई है । मद्यनिषेध के द्वारा सुनसान इलाको में ड्रोन कैमरे की मदद से शराब के अवैध अड्डों की पहचान किया जा रहा है।

ड्रोन की मदद से होगी छापेमारी
मध निषेध विभाग के इंस्पेक्टर सगीर अली ने बताया कि गंडक पार के दियारा में सुनसान इलाकों में शराब के अवैध अड्डों पर नजर रखने के लिए लगातार ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। ड्रोन कैमरों की मदद से लोकेशन ट्रेस करने के बाद छापेमारी भी की जाएगी।

छापेमारी टीम में धनहा थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, नदी थानाध्यक्ष प्रभात समीर, एक्साइज थानाध्यक्ष अजनेश शर्मा, मधनिषेध इंस्पेक्टर, सगीर आलम, सत्तार साहब, दिलीप कुमार, अभिषेक कुमार, सबइंस्पेक्टर, सोनू कुमार, पिंटू कुमार, नवीन कुमार, हवलदार अशोक प्रसाद, वकील यादव, किशोर सिंह, बृज बिहारी, महिला बल अमृता कुमारी, प्रियंका कुमारी ,शास्त्र बल व सैफ के जवान शामिल किए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here