Home Bihar बगहा: नेपाल से भटक कर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आए गैंडे का खेत में मिला शव, मचा हड़कंप

बगहा: नेपाल से भटक कर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आए गैंडे का खेत में मिला शव, मचा हड़कंप

0
बगहा: नेपाल से भटक कर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आए गैंडे का खेत में मिला शव, मचा हड़कंप

[ad_1]

(मुन्ना राज)

बगहा. बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के जंगल से भटके गैंडा का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मंगलवार को गनौली रेंज के चंपापुर सरेह में गैंडा का शव (Rhinoceros Dead) पाया गया. गैंडा की मौत कैसे हुई है इसका पता नहीं चल सका है. गैंडा की मौत के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में गैंडों के संरक्षण (Rhinoceros Conservation) की दिशा में चल रहे प्रयास पर सवाल खड़ा हो गया है. बता दें कि बीते 10 फरवरी को वीटीआर (VTR) से भटक कर एक गैंडा उत्तर प्रदेश पहुंच गया था. हालांकि बाद में यह वापस जंगल की ओर लौट गया था. मंगलवार को जंगल के पास खेतों मे गैंडा का शव पड़ा मिला जिसकी सूचना पर वन विभाग (Forest Department) की टीम यहां पहुंची और गैंडे के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

टाइगर रिजर्व के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर गेंडे की मौत के कारणों का पता करने में लगे हुए हैं। वाल्मीकि नगर वन संरक्षक डॉक्टर नेसमनी ने बताया कि गैंडे की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि नेपाल से आया यह गैंडा 15 दिन पहले उत्तर प्रदेश की तरफ चला गया था, वहां पर इसकी एक्टिविटी बनी हुई थी. मगर मंगलवार को इसकी मौत की सूचना मिली.

नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से VTR आया था गैंडा
बीते 20 जनवरी को नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से आए इस गैंडे की मेहमानवाजी में पूरा वीटीआर प्रशासन लगा हुआ था. यहां आने के साथ ही गैंडे ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसको घायल कर दिया था. इसके बाद वो वीटीआर से निकल कर यूपी के रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया था.

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण

टैग: बगहा समाचार, बिहार के समाचार हिंदी में, Champaran news, वन मंडल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here