[ad_1]
बगहा33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बगहा के नौरंगिया थाना अध्यक्ष हुए निलंबित।
बगहा के नौरंगिया थाना अंतर्गत बालू खनन के दौरान पकड़े गए ट्रैक्टर को छोड़ने के आरोप में SP ने नौरंगिया थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा पर बड़ी कार्रवाई की। जहां SP ने उन्हें निलंबित कर दिया।
इस दौरान वे पुलिस केन्द्र बगहा में योगदान करेंगे। एसपी किरण कुमार जावध ने बताया कि नौरंगिया थाना में बालू खनन हो रहा था और खनन के सूचना पर वहा पुलिस पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने खनन में उपायुक्त एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। लेकिन बाद में पुलिस द्वारा पकड़े गये ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ दिया गया।
इसी के आरोप में नौरंगिया थाना प्रभारी विनय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विशेष रूप से जांच टीम गठित कर मामले की जांच भी की जा रही। एसपी ने बताया कि इसके अलावा बालू ट्रैक्टर ट्रौली को उनके निर्देश के आलोक में पुन: पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया।
[ad_2]
Source link