Home Bihar बगहा के ग्राहक सेवा केंद्र से चलाए जा रहे हैं नकली नोट! पुलिस कर रही जांच

बगहा के ग्राहक सेवा केंद्र से चलाए जा रहे हैं नकली नोट! पुलिस कर रही जांच

0
बगहा के ग्राहक सेवा केंद्र से चलाए जा रहे हैं नकली नोट! पुलिस कर रही जांच

[ad_1]

बगहा. बिहार के बगहा में जाली नोट का मामला सामने आया है. यहां के बथवरिया थाना क्षेत्र के कई लोग इस जाली नोट के चक्कर में आए हैं. बताया जा रहा है कि जैनी टोला के रहनेवाले शुभ नारायण सिंह का बेटा पीतांबर सिंह ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) का संचालन करता है. इस सीएसपी केंद्र से दो लोगों ने पैसे की निकासी की. लोगों का आरोप है कि सीएसपी संचालक ने उन्हें नकली नोट दिए. इस मामले में थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि पिपरा गांव के रहनेवाले सोनेलाल महतो की पत्नी बुना देवी का आवेदन मिला है.

थानाध्यक्ष के मुताबिक, बुना देवी ने अपनी शिकायत में बताया है कि 26 मार्च को पितांबर सिंह के सीएसपी से उसने 10 हजार रुपए निकाले थे. इस रकम में से जैनी टोला के हरिश्चंद्र यादव को 5 हजार 5 सौ रुपए दिए. अगले दिन हरिश्चंद्र यादव 2 हजार 5 सौ रुपए वापस लेकर आए और बताया कि ये रुपए जाली हैं. तब बुना देवी सीएसपी संचालक के पास पहुंच गईं. सीएसपी संचालक ने नकली ढाई हजार रुपए उन्हें दूसरा रुपया दे दिया.

बेटा फंस गया था भोपाल में

हरिचंद्र यादव ने बताया कि 5 हजार 5 सौ रुपए में से उन्होंने 2 हजार रुपए अपने बेटे को दिए थे. ये पैसे लेकर वह भोपाल गया था. वहां जाने के बाद लड़के ने बताया कि सभी नोट जाली हैं. उसने जिसे भी दिया वह डांटने लगा. किसी तरह से मामला शांत हुआ है. पुलिस ने ये नोट जब्त कर लिए हैं और जांच कर रही है.

अजीज मियां को भी मिले थे नकली नोट

इसी गांव के अजीज मियां को सीएसपी संचालक ने 9 हजार 5 सौ रुपए नकली पकड़ा दिए थे. अजीज मियां ने बताया कि उसी पैसे को लेकर पत्नी का इलाज कराने के लिए बाहर गया था, जहां पता चला कि ये नोट नकली हैं. जब अजीज मियां ने सीएसपी के यहां हंगामा किया तो उनके भी रुपए सीएसपी संचालक ने बदल दिया था.

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण

टैग: बिहार के समाचार, बिहार में अपराध, नकली नोट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here