[ad_1]
पटना. बख्तियारपुर घाट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को फावड़ा चलाया. अपने सपनों का द्वार खोलने के लिए उन्होंने यह फावड़ा चलाया. बता दें कि उनके फावड़ा चलते ही गंगा की कलकल करती धार चैनल से प्रवाहित होने लगी और गंगा अपने घाट की ओर बढ़ चली.
दरअसल, बख्तियारपुर घाट से गंगा दूर खिसकती गई थी. इसी घाट पर अपने बचपन के दिनों में मुन्ना (अब को सीएम नीतीश कुमार) गंगा की लहरों से खेला करता था. लेकिन बाद के दिनों में गंगा को घाट से दूर होता देख मन में कसक उठता रहा और उसे फिर से घाट के करीब लाने का सपना देखते रहे. सोमवार को उनका यह सपना पूरा हुआ. गंगा अपने बख्तियारपुर घाट के करीब आ गई. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया था और आखिरकार उनका प्रयास सफल हुआ. काफी मेहनत के बाद गंगा की धार फिर से किनारे पहुंचाने में जल संसाधन विभाग सफल रहा.
सोमवार को इसी चैनल का उद्घाटन करने नीतीश कुमार बख्तियारपुर के सीढ़ीघाट आए थे. इस मौके पर गंगा को घाट के किनारे देख नीतीश कुमार बेहद उत्साहित और रोमांचित भी थे. नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर और अथमल गोला के घोसवरी घाट, ठाकुर बाड़ी, सीढ़ी घाट, मुक्तिधाम घाट से लेकर राम नगर घाट तक मृत हो चुकी गंगा नदी की उपधारा को फिर से जीवित करने के लिए जल संसाधन विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजना का उद्घाटन किया. इस चैनल के शुरू होने से इस इलाके के लोगों को साल भर गंगाजल घाट के नजदीक उपलब्ध रहेगा.
नीतीश कुमार ने उद्घाटन के पहले पूरे विधि-विधान से पूजा की और फिर गंगा नदी की मुख्यधारा और जल संसाधन विभाग की तरफ से निर्मित चैनल के बीच बने बांध की मिट्टी पर कुदाल चलाकर गंगा की कलकल करती धार को चैनल में प्रवाहित कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री सीढ़ी घाट पहुंचे और अपनी यादें ताजा करने लगे. उन्होंने बताया कि सीढ़ी घाट के नजदीक ही उनका बचपन गुजरा है और इसी घाट पर वे बचपन में स्नान किया करते थे. अब जब गंगा नदी फिर से किनारे आने लगी है तो इसे देख कर मन प्रसन्नता से भर उठा है.
इस मौके पर जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा भी मौजूद थे और उन्होंने इस पल को बेहद महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि हमलोग नदियों को जोड़ने की योजना पर काम कर रहे हैं. साथ ही पुरानी और मर चुकी धार को भी जीवित करने की कोशिश में लगे हुए हैं. ये उसी प्रयास का नतीजा है. आगे भी ऐसी योजना पर काम करते रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार के समाचार, सीएम नीतीश कुमार, गंगा नदी
प्रथम प्रकाशित : 13 जून 2022, 23:32 IST
[ad_2]
Source link