Home Bihar बक्सर: स्कॉर्पियो के एक-एक इंच में शराब, यूपी से पटना वाया बक्सर की थी तैयारी, नए साल की जश्न से पहले पहुंच गए जेल

बक्सर: स्कॉर्पियो के एक-एक इंच में शराब, यूपी से पटना वाया बक्सर की थी तैयारी, नए साल की जश्न से पहले पहुंच गए जेल

0
बक्सर: स्कॉर्पियो के एक-एक इंच में शराब, यूपी से पटना वाया बक्सर की थी तैयारी, नए साल की जश्न से पहले पहुंच गए जेल

[ad_1]

नए साल के मौके पर शराबबंदी कानून को लेकर बक्सर पुलिस चुस्त-दुरुस्त दिखी। पटना जा रहे शराब तस्कर गिरोह को उत्पाद विभाग की पुलिस ने दबोच लिया। गाड़ी में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। तलाशी ली गई तो करीब 500 शराब की बोतलें मिली। स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।

buxar sharab
बक्सर: पटना में शराब सप्लाई करने वाला तस्कर गिरोह पिछले कई महीने से सक्रिय था। बनारस से बक्सर होते हुए यूपी बॉर्डर क्रॉस कर शराब सीधे पटना पहुंचा रहे थे। इस गिरोह में पटना और समस्तीपुर का तस्कर नेटवर्क में जुड़ा था। बक्सर उत्पाद विभाग की टीम पिछले एक सप्ताह से रेकी कर रही थी। बक्सर जिले के उत्तर प्रदेश की सीमा से सड़क मार्ग से तस्करी की जा रही थी। अलग-अलग चेक पोस्ट पर लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही थी। आखिरकार कामयाबी मिल ही गई।

लग्जरी कार से शराब की तस्करी

स्कॉर्पियो में शराब छिपाकर ले जा रहे छह लोगों को बक्सर उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया। इन सभी को सिमरी प्रखंड से सटे जवही दियर बांध से पकड़ा गया। उत्पाद विभाग के अनुसार ये लोग उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर लौट रहे थे। वाहन की तलाशी ली गई तो गेट, सीट, इंजन और कई जगहों पर शराब छिपाकर रखा गया था। इसमें टेट्रा पैक से लेकर बोतल तक शामिल है। उत्पाद निरीक्षक दिलीप पाठक ने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों में किसलय गौतम, चंदन कुमार, दुर्गेश ठाकुर, मोनू कुमार, विक्की कुमार, राम कुमार पांडेय शामिल हैं।

असामाजिक तत्वों की करतूत

बक्सर के राजपुर प्रखंड में बाबा साहब भीम राव अंबेडर प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। एक महीने में प्रतिमा पर प्रहार की दूसरी घटना है। जिसको लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शांति की अपील की। सूचना पर राजपुर थाने की पुलिस और BDO आनन-फानन में प्रतिमा के पास पहुंचे। साथ ही कार्रवाई का आश्वाशन दिया।

पलदार की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र में लाठी डंडों से पीटकर एक पलदार की हत्या कर दी गई। बहिरो लख के पास से उसका बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से एविल इंजेक्शन के सात खाली शीशी और पुराना सिरिंज भी बरामद किया है। मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो वार्ड नंबर 45 निवासी लालबाबू पासवान का 21 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र पासवान था। मृतक के भाई योगेंद्र पासवान ने बताया कि वो शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे बिना कुछ बोले घर से निकले थे। देर शाम जब घर वापस नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की गई। अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है।

कचरा फेंकने को लेकर चार लोगों की पिटाई

भोजपुर जिले के जगदीशपुर गांव में बच्चे द्वारा दरवाजे पर कचरा फेंकने के विवाद को लेकर चार लोगों की पिटाई कर दी गई। जिससे सभी लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी सुनील चौधरी ने बताया कि उनके घर के तीन बच्चे पड़ोसी के दरवाजे पर खेल रहे थे। जहां खेलने के दौरान उन्होंने उनके दरवाजे पर कचरा फेंक दिया। जिसको लेकर वो गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने कहा कि बच्चे ने खेलने में कचरा फेंक दिया है तो इसमें गाली-गलौज क्यों कर रहे हो। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद पड़ोसी ने सभी लोगों की पिटाई कर दी।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here