Home Bihar बक्सर में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत: पिता ने गांव के एक व्यक्ति पर लगया बेटे की हत्या का आरोप, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

बक्सर में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत: पिता ने गांव के एक व्यक्ति पर लगया बेटे की हत्या का आरोप, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

0
बक्सर में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत: पिता ने गांव के एक व्यक्ति पर लगया बेटे की हत्या का आरोप, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

बक्सर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक के परिजन। - Dainik Bhaskar

मृतक के परिजन।

बक्सर जिले के कोनौली गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थित में मौत होने पर सनसनी फैल गई। यह हत्या है या आत्महत्या सस्पेंस बरकरार है। युवक की मौत के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।परिजनों द्वारा गांव के ही एक आदमी पर जहरीला पदार्थ खिला हत्या करने का आरोप लगाया गया है।वही ग्रामीण सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार युवक परिवारिक कलह के कारण जहरीला पदार्थ का सेवन कर जींवन लीला समाप्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के कोनौली गांव में सुबह लवकुश साह 25 वर्ष ,पिता -भगवत साह की मौत जहर खाने से बताई गई। युवक द्वारा पत्नी पूजा देवी को फोन पर बताया गया कि हम जहर खा लिए है और खेत पर है। जिसके जानकारी पत्नी द्वारा परिजनों को दी गई।जिसपर आनन फानन में परिजन खेत पर पहुंच युवक की स्थिति गम्भीर देखते हुए अस्पताल ले जा रहे थे।तभी उसकी मौत हो गई।वही पिता भागवत साह द्वारा पुलिस को बयान दिया गया कि मेरे बेटे की हत्या गांव के ललन राय द्वारा किया गया है।पिता ने बताया कि खेती करने के लिए ललन राय से 90 हाजर रुपये कर्ज के रूप में लिया गया था।जिसे वह मांग रहे थे।जिसके लिए बेटे को कोचस ले गए थे वही खाने में कुछ जहरीला पदार्थ मिला कर खिला दिया गया है जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि ग्रामीणों सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार लवकुश द्वारा जो ललन राय से 90 हजार रुपये लिए गए थे। उसे खेती में न लगा फिजूल खर्ची में उठा दिया था।जिसको लेकर रोजना घर मे विवाद होता रहता था।जिसके अवसाद में आकर मृतक लवकुश द्वारा आत्महत्या कर लिया गया है।हालांकि पुलिस इस मामले को विभिन्न विन्दुओं पर जांच करने की बात कह रही है।पता लगाया जा रहा है कि यह केश हत्या का है या आत्महत्या का।

5 साल पहले हुई थी शादी, दो बच्चे भी है

बताया गया कि कनौली गांव के लवकुश की शादी 5 साल पहले नाट मंझरिया गांव की पूजा देवी के साथ हुआ था।जिसके बाद दो सन्तानों का जन्म हुआ।एक 3 साल का बेटा रोशन कुमार है।वही अभी गोद मे दो माह की दुधमुंही बेटी भी है।युवक घर गिरहस्ति चलाने के लिए पहले बाहर कम्पनी में काम करता था।लेकिन कोरोना काल मे गांव में ही रहकर खेती बाड़ी कर परिवार चलता था।लेकिन आज अचानक मौत से पूरे परिवार का रो -रो कर बुरा हाल है।

वही राजपूर थाना प्रभारी यूसुफ अंसारी द्वारा बताया गया कि अभी परिजनों द्वारा कोई FIR दर्ज नही कराया गया है।लेकिन पिता द्वारा पुलिस को बयान दिया गया है कि गांव के ललन राय द्वारा हत्या की गई है।शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हकीकत सामने आ जायेगा।पुलिस अपने स्तर से विभिन्न विन्दुओं पर जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here