Home Bihar बक्सर में तेज रफ्तार का कहर: लग्जरी कार ने स्कॉर्पियो को मारी जोरदार टक्कर, महिलाएं समेत 3 लोग घायल

बक्सर में तेज रफ्तार का कहर: लग्जरी कार ने स्कॉर्पियो को मारी जोरदार टक्कर, महिलाएं समेत 3 लोग घायल

0
बक्सर में तेज रफ्तार का कहर: लग्जरी कार ने स्कॉर्पियो को मारी जोरदार टक्कर, महिलाएं समेत 3 लोग घायल

[ad_1]

बक्सर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गाड़ी के उड़े परखच्चे। - Dainik Bhaskar

गाड़ी के उड़े परखच्चे।

बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो मौके पर ही पलट गई और उसमें सवार 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों के सहयोग से स्कॉर्पियो को उठाया गया और फिर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

यहां सभी का इलाज जारी है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई वाहन नंबर के आधार पर मालिक की खोजबीन करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस लग्जरी कार ने स्कॉर्पियो में टक्कर मारी वह बेहद तेज रफ्तार में थी। घटना के बाद उक्त गाड़ी में बैठे चालक और एक अन्य युवक कार से निकलकर भाग खड़े हुए।

सोमवार की रात 10 बजे नगर के पीपरपांती रोड निवासी राजकुमार वर्मा के भाई सोनू तथा उनके ही परिवार अन्य सदस्य वैष्णो देवी से लौटे थे।उन्हें रेलवे स्टेशन से लेने के लिए उनका चालक स्कॉर्पियो कार लेकर गया था। लौटने के दौरान अंबेडकर चौक के समीप बाजार समिति रोड की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार लग्जरी कार (हुंडई वेन्यू) ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।चालक गाड़ी बहुत ही तेज गति से चला रहा था।

टक्कर के कारण जहां स्कॉर्पियो मौके पर ही पलट गई वहीं, उसमें बैठी दो महिलाओं समेत कुल तीन लोग घायल हो गए। इतने में मौका पाकर टक्कर मारने वाले वाहन के चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति भाग खड़े हुए।

नगर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रह्लाद कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। हुंडई कार के बारे में परिवहन विभाग की वेबसाइट से पता लगाने पर यह ज्ञात हुआ कि वह नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के राहुल रंजन सिन्हा नामक व्यक्ति की है। वहीं, स्कॉर्पियो पीपरपांती रोड निवासी राजकुमार वर्मा नामक व्यक्ति की है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here