[ad_1]
हाइलाइट्स
गोपालगंज मेंबंद कमरे में हीटर जलाकर सोने से 4 बच्चियां बेहोश हुईं.
नगर थाना क्षेत्र के छपिया मोहल्ले में घटना के बाद अलर्ट जारी हुआ.
हीटर जलाकर नहीं सोने की डॉक्टरों ने की अपील, जा सकती है जान.
गोपालगंज. कड़ाके की इस ठंड में हीटर जलाकर रात में सोना खतरनाक साबित हो सकता है. गोपालगंज में हीटर जलाकर सोने से एक ही परिवार की चार बच्चियां बेहोश हो गईं. आनन-फानन में सभी बच्चियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ईमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक हीटर जलाकर सोने से यह हादसा हुआ. थोड़ी सी देर होती तो जान भी जा सकती थी. मामला नगर थाना क्षेत्र के छपिया मोहल्ले का है.
हालांकि, समय रहते डॉक्टरों ने इन बच्चियों की इलाज के बाद जान बचा ली. चिकित्सकों का कहना है कि सभी छोटे-छोटे चार बच्चे थे, जिनका ऑक्सीजन लेवल हीटर जलाने की वजह से गिर गया था. बंद कमरे में हीटर जलाकर सोना खतरनाक साबित हो सकता है. खासकर सांस के मरीज को इससे बचाव करना चाहिए.
जिन बच्चियों को सदर अस्पताल में लाया गया, उनमें छपिया मोहल्ले के शाह आलम की पुत्री खुशी, मुस्कान और गुड़िया के अलावा शेख साहब की पुत्री सफक नाज शामिल है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ रंजीत कुमार ने ऑक्सीजन चढ़ाने और मेडिसीन देने के बाद बच्चियों की हालत खतरे से बाहर बताते हुए मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया.
आपके शहर से (गोपालगंज)
स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ सनाउल मुस्तफा ने कहा कि कमरे में हीटर या अलाव जलाकर बतई न सोएं. ये सेहत के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. हीटर जलाकर सोने से ड्राइ स्किन, एलर्जी, कन्जंक्विवाटिस की समस्या उत्पन्न हो सकती है.-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Gopalganj news
पहले प्रकाशित : 10 जनवरी, 2023, शाम 5:24 बजे IST
[ad_2]
Source link