Home Bihar प्रेमी पर भरोसा करके मारी गई काजल, पढ़िए वैशाली जिले की यह दुखांत प्रेम कहानी

प्रेमी पर भरोसा करके मारी गई काजल, पढ़िए वैशाली जिले की यह दुखांत प्रेम कहानी

0
प्रेमी पर भरोसा करके मारी गई काजल, पढ़िए वैशाली जिले की यह दुखांत प्रेम कहानी

[ad_1]

शेखपुरा. उस लड़की ने जुनून की हद तक अपने प्रेमी से प्रेम किया था, मगर उसका प्रेमी वैसा नहीं निकला. वह अव्वल दर्जे का क्रूर था, तभी तो उसने अपनी प्रेमिका के समर्पण, जिद और जुनून की परवाह नहीं की और शादी के महीने भर बाद हत्या कर फरार हो गया.

काजल नाम की लड़की की यह दुखांत कहानी वैशाली जिले की है. काजल बेलसर ओपी क्षेत्र के अफजलपुर गांव के रहनेवाले बेचन पासवान की बेटी थी. वह अपने ही गांव के राजेश सहनी से बेइंतहा मुहब्बत करती थी. मगर दोनों की जातियां अलग थीं. यही वजह है कि यह रिश्ता इनके परिवारवालों को स्वीकार नहीं था. नतीजतन, बेचन पासवान ने अपनी बेटी काजल की शादी किसी और शख्स से कर दी. मगर काजल को यह शादी मंजूर नहीं थी. वह राजेश के संपर्क में रही और शादी के चंद रोज बाद ही राजेश के साथ नई दुनिया बसाने के इरादे से वह अपनी ससुराल से भाग निकली. इत्तफाक से राजेश ने भी साथ दिया. 4 मई 2022 को दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली.

शादी करने के बाद यह प्रेमी जोड़ा घर से दूर रह रहा था. शादी के महीने भर बाद काजल को जून के पहले हफ्ते में राजेश अपने घर लेकर आया. पर घरवालों ने काजल को अपनाने से इनकार कर दिया. थोड़ी देर की मान-मनुहार के बाद घरवाले मान गए. अब यह अंतरजातीय जोड़ी एकसाथ रहने लगी.

अपने पति राजेश के साथ जब काजल ससुराल लौटी थी, तो उसके पिता बेचन पासवान उससे मिलने उसकी ससुराल आए थे. मगर पहले से चिढ़े ससुराल वालों ने उनकी पिटाई कर दी थी. मामला पंचायत में पहुंचा था और सुलझा लिया गया था. लेकिन इसके एक-दो रोज बाद ही काजल की हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद ससुरालवाले फरार हो गए. पुलिस को जब पड़ोसियों से इस हत्या की खबर मिली तो वह मौके पर जांच करने पहुंची. इस बीच काजल के पिता बेचन पासवान भी पहुंच गए थे.

बेलसर ओपी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार के मुताबिक, पूरी तफ्तीश करने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. इस छापेमारी में ससुराल पक्ष के 4 लोग पुलिस के हाथ लगे हैं, पति राजेश सहनी अभी फरार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. राजेश सहनी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

टैग: बिहार के समाचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध, बिहार में अपराध

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here