
[ad_1]
हाइलाइट्स
बिहार में प्रदूषण को लेकर पीके ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
बिहार में प्रदूषण को शराब की होम डिलीवरी के साथ जोड़कर तंज.
बिहार में जन सुराज यात्रा पर हैं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर.
पटना. नीतीश कुमार के शराबबंदी के फैसले को लेकर विरोधी हों या सहयोगी, लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में कई बार सीएम नीतीश के लिए असहज हालात हो जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जदयू लगातार शराबबंदी के फैसले को सही बता किसी भी कीमत पर बिहार में शराबबंदी लागू रखने की बात कह रहा है. इस मामले में अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने भी सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है; लेकिन अंदाज अलग है.
दरअसल, प्रशांत किशोर ने बिहार में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए बिहार में प्रदूषण बढ़ने की वजह शराबबंदी को बता दिया है. दरअसल, बिहार के 7 शहर प्रदूषण के मामले में देश के पहले दस में शामिल हैं. इसके बाद प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर चुटीले अंदाजा में ट्वीट कर हमला बोला. पीके ने ट्वीट में लिखा, दिल्ली के वायु प्रदूषण की चर्चा है; जबकि देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 7 बिहार के हैं. नीतीश कुमार जी लगता है, प्रदूषण नापने वालों को भी कोई ज्ञान नहीं है, या फिर सब आपके Home Delivery वाले शराबबंदी से नाराज होकर गलत आंकड़े दे रहे हैं!
बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जो ताजा आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक, 17 नवंबर को सुबह के 7 बजे के आसपास बिहार के मोतिहारी शहर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक जो दर्ज किया गया है वो 434 AQI है. वहीं कुछ ऐसा ही हाल सीमांचल के पूर्णिया शहर का है जहां 422 AQI है. बेतिया में 406 AQI दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि 400 से ज़्यादा AQI को सेहत के लिहाज से भी खतरनाक माना जाता है. इसी आंकड़े को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है और इसको शराबबंदी के फैसले से जोड़ दिया.
बता दें कि प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा पर हैं. यात्रा के 46वें दिन बुधवार को प्रशांत किशोर सैकड़ों लोगों के साथ बेतिया से चलकर मझौलिया के सतभेरवा गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम पर कई हमले बोले. उन्होंने बुधवार को कहा कि मेरा सपना बिहार का मुख्यमंत्री बनना नहीं है, मेरा सपना है कि अपने जिंदगी में ऐसा बिहार देख सकूं जहां मुंबई, गुजरात से लोग काम करने आएं. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ यहां लड़ने नहीं आए हैं हम यहां लड़कर जीतने आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
प्रथम प्रकाशित : 17 नवंबर, 2022, 11:50 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link