Home Bihar पैसों के लिए प्रेमी संग मिलकर लड़की ने शुरू की जिस्मफरोसी, फिर विवाद पर लड़के ने वायरल कर दी प्रेमिका की निजी VIDEO, आरोपी संग 4 अरेस्ट

पैसों के लिए प्रेमी संग मिलकर लड़की ने शुरू की जिस्मफरोसी, फिर विवाद पर लड़के ने वायरल कर दी प्रेमिका की निजी VIDEO, आरोपी संग 4 अरेस्ट

0
पैसों के लिए प्रेमी संग मिलकर लड़की ने शुरू की जिस्मफरोसी, फिर विवाद पर लड़के ने वायरल कर दी प्रेमिका की निजी VIDEO, आरोपी संग 4 अरेस्ट

[ad_1]

आकाश कुमार, औरंगाबाद : हिंदी फिल्म का एक गाना है…’ये खबर छपवा दो अखबार में…पोस्टर लगवा दो बाजार में…’, कुछ इसी फिल्मी गीत की तर्ज पर एक लड़का और लड़की प्यार में पागल तो जरूर हुए। बाजार में पोस्टर भी लगे, अखबार में खबर भी छपी लेकिन पूरा मामला जिस तरह से आगे बढ़ा वो बेहद चौंकाने वाला था। हुआ यह कि लड़की का लड़के से प्यार के बाद विवाद हो गया तो उसने प्रेमिका के साथ पहले से ही बनाई अश्लील वीडियो को तीन दोस्तों के सहयोग से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

आरोपी शख्स ने खोल दी अपनी प्रेमिका की पोल
इतना ही नहीं आरोपी शख्स ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें बनवाकर पोस्टर के रूप में गांव में चौक-चौराहे पर लगवा दी। सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया और फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के और वीडियो को वायरल करने वाले उसके तीनो दोस्तों को पकड़ लिया। ये चौंकाने वाला मामला औरंगाबाद के ओबरा थाना इलाके के एक गांव का है।

Darbhanga News : बाल काटे… कालिख पोती फिर गांव में घुमाया, पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगा पति ने की हैवानियत
प्यार के बाद ऐसे दोनों ने शुरू किया खेल
जानकार सूत्र बताते हैं कि गांव के नीतीश सिंह का एक लड़की से प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे साथ ही जल्द से जल्द ज्यादा पैसे भी कमाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने जिस्मफरोशी का धंधा शुरू किया। प्रेमी एजेंट बनकर ग्राहक तलाश कर लाता, प्रेमिका उसे अपने हुस्न के जाल में फंसाती। फिर पैसे मिलते और उनकी जिंदगी बड़े मस्ती से गुजर रही थी।

Jamui News : ‘तुम मेरी नहीं तो किसी की भी नहीं हो सकती’, नवविवाहिता का जीना कर दिया मुहाल, जानिए कैसे
जिस्मफरोशी के जरिए कमाए लेकिन पैसों के लेकर बढ़ी तकरार
बताया जा रहा कि कुछ समय बाद दोनों के धंधे पर असर पड़ने लगा। इसी बीच युवती किसी बड़े आदमी से संपर्क हुआ, फिर जैसे उसकी जिंदगी ही बदल गई। इस दौरान वो अपने प्रेमी संग कई बड़े होटलों में भी गई। हालात ये हो गए उन पर जैसे रुपयों की बारिश होने लगी। दोनों ऐश के साथ मौज करते रहे। इसी दौरान रुपये के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

Muzaffarpur News : रॉन्ग नंबर वाला प्यार, मुजफ्फरपुर जंक्शन से फरार शादीशुदा महिला, प्रेमी के साथ गिरफ्तार

आरोपी ने वायरल की लड़की की वीडियो तो पुलिस में केस, फिर…
बस फिर क्या था प्रेमी ने अपने तीन दोस्तों के साथ युवती की वीडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद मामला थाने में पहुंचा और पुलिस ने आरोपी शख्स और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अब देखना यह है कि इस चौंकाने वाले मामले में आगे चलकर क्या होता है।

525

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here