Home Bihar ‘पैसों के दम पर जीते चुनाव, केंद्र और राज्‍य कराएं जांच’, तेज प्रताप यादव ने लगाया RJD MLC सौरभ कुमार पर गंभीर आरोप

‘पैसों के दम पर जीते चुनाव, केंद्र और राज्‍य कराएं जांच’, तेज प्रताप यादव ने लगाया RJD MLC सौरभ कुमार पर गंभीर आरोप

0
‘पैसों के दम पर जीते चुनाव, केंद्र और राज्‍य कराएं जांच’, तेज प्रताप यादव ने लगाया RJD MLC सौरभ कुमार पर गंभीर आरोप

[ad_1]

पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बुधवार को अपनी ही पार्टी RJD के नव निर्वाचित MLC के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने हाल ही में हुए एमएलसी चुनाव में पश्चिम चंपारण से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने और जीतने वाले इंजीनियर सौरभ कुमार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए। तेज प्रताप ने कहा इंजीनियर सौरभ कुमार (Surav Kumar) ने पैसे के दम पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।


राज्‍य और केंद्र कराए जांच
लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल की नाराजगी एक बार फिर देखने को मिली है। तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने एमएलसी सौरभ कुमार के खर्चे की जांच की मांग कर दी है। उन्‍होंने सवाल उठाया है कि वो एमएलसी कैसे बने बताएं। नाराज तेज प्रताप ने सौरभ कुमार के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार से जांच कराने की मांग की है। तेज प्रताप ने सौरभ की संपत्ति आदि की जांच की मांग की है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सौरभ कई गलत धंधों में शामिल हैं और उनके पास गलत तरीके से पैसा आ रहा है। तेज प्रताप ने कहा कि सौरभ कुमार मुंबई में बीयर बार चलाने हैं, और गलत तरीके से पैसे कमाने का काम करते हैं।
Lalu Yadav : ‘दलाल सब…कनफूंका सब जो है…’, लालू के ‘हनुमान’ पर गुलाब यादव इतने गरम क्यों? जानिए पूरा मामला
तेज प्रताप बोले- गलत तरीके से पैसा कमा कर लड़ा चुनाव
तेज प्रताप यादव का आरोप है कि पैसे के दम पर ही सौरभ ने एमएलसी चुनाव लड़ा। तेज प्रताप ने कहा कि वे राजद से सौरभ को एमएलसी चुनाव में टिकट दिए जाने के पक्ष में नहीं रहे। सौरभ को अय्याश बताते हुए कहा कि सौरभ ने 50 लाख रुपए का बाथरूम बनवा रखा है। ऐसे व्यक्ति ने चुनाव में पैसे के दम पर जीत हासिल की है। उनके धंधों की जांच की जानी चाहिए।
तेजप्रताप यादव को नासमझ समझने वाले हो जाएं सतर्क! जल्द ही ऐसे चेहरों को बेनकाब करेंगे लालू यादव के बड़े लाडले
24 सीटों पर हुए MLC चुनाव में RJD ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसमें पश्चिम चंपारण की सीट भी शामिल है। हालांकि अब तेज प्रताप के आरोपों से भूचाल मचना तय माना जा रहा है।

तेजप्रताप के आरोप के बाद ई सौरभ कुमार का सफाई
तेज प्रताप यादव के आरोपों पर सफाई देते हुए सौरभ कुमार ने कहा कि बोचहा उपचुनाव में व्यस्तता के कारण तेज प्रताप का फोन हमने नहीं उठाया था। जिस वजह से वह नाराज होंगे। लेकिन हम पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी को निभा रहे थे। पार्टी ने बोचहां का प्रभारी बनाया था। कुछ पंचायतों में हम संगठन का काम कर रहे थे। जिसके चलते तेजप्रताप का फोन नहीं उठा पाए। इसी वजह से शायद वो नाराज हैं। शनिवार को उनसे मिलकर सारी नाराजगी दूर कर लेंगे।

Bihar News : लालू यादव के बेटों की एक साथ कोर्ट में पेशी, जानें.. किस मामले में दोनों भाइयों ने लगाई हाजिरी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here