
[ad_1]
हाइलाइट्स
कोल्हा यादव की गिरफ्तारी चरकापत्थर थाना इलाके के उसके गांव से हुई
कोल्हा की तलाश चिलखारी में हुए नक्सली हमले में थी
इस हमले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी
जमुई. एंटी नक्सल ऑपरेशन में लगे सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना और जमुई के चरका पत्थर थाना पुलिस और एसएसबी के जवानों ने छापेमारी करते हुए हार्डकोर नक्सली कोल्हा यादव को गिरफ्तार कर लिया है. कोल्हा यादव की गिरफ्तारी चरकापत्थर थाना इलाके के उसके गांव बिशनपुर से की गई है. फरार चल रहे नक्सली कोल्हा यादव की तलाश पुलिस को झारखंड के चर्चित चिलखारी नरसंहार में थी. इसके खिलाफ झारखंड के अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन से भी अधिक एफआईआर दर्ज हैं.
बताते चलें कि चिलखारी में हुए नक्सली हमले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बेटे अनुज मरांडी के साथ कई लोगों की हत्या की गई थी. गिरफ्तारी के बाद कोल्हा यादव को झारखंड की भेलवाघाटी थाना पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है. बताया जा रहा है कि झारखंड की भेलवाघाटी पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चिलखारी कांड में शामिल कोल्हा यादव चरका पत्थर थाना इलाके के बिशनपुर गांव में अपने घर आया हुआ है. इसके बाद स्थानीय थाना और एसएसबी के जवानों के साथ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान फरार चल रहे कूल्हा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
कोल्हा यादव चर्चित चिलखारी कांड का अभियुक्त है. बताते चलें कि 26 अक्टूबर 2007 की रात नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सली दस्ते ने पुलिस वर्दी में झारखंड के गिरिडीह के चिलखारी गांव के फुटबॉल मैदान में गोली मारकर 20 लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना में झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के के पुत्र अनुज मरांडी की भी हत्या हुई थी.
आपके शहर से (गिरिडीह)
साल 2007 के 26 अक्टूबर की रात झारखंड के गिरिडीह जिले के चिलखारी गांव के फुटबॉल मैदान में टूर्नामेंट के फाइनल में आदिवासी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पुत्र अनुज मरांडी मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम के बीच में ही पुलिस वर्दी में नक्सलियों का दस्ता मंच पर चढ़ा और फिर गोलियां चलाते हुए अगली पंक्ति में बैठे कई लोगों की हत्या कर दी थी जबकि कई लोग घायल भी हुए थे.
इस मामले में जमुई के एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह में जानकारी दिया है कि झारखंड के भेलवाघाटी थाना के 2007 के एक नक्सली घटना के मामले में झारखंड पुलिस यहां पहुंची थी. स्थानीय थाना चरका पत्थर और भेलवाघाटी पुलिस के द्वारा कार्रवाई में बिशनपुर गांव से कोल्हा यादव को गिरफ्तार किया गया है जिसे लेकर झारखंड पुलिस चली गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: झारखंड न्यूज, नक्सली सर्च ऑपरेशन
पहले प्रकाशित : 02 फरवरी, 2023, 23:21 IST
[ad_2]
Source link