Home Bihar पूर्व मुखिया को मिली जान से मारने की धमकी: ऑडियो हुआ वायरल, थाने में शिकायत दर्ज

पूर्व मुखिया को मिली जान से मारने की धमकी: ऑडियो हुआ वायरल, थाने में शिकायत दर्ज

0
पूर्व मुखिया को मिली जान से मारने की धमकी: ऑडियो हुआ वायरल, थाने में शिकायत दर्ज

[ad_1]

नालंदा22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पूर्व मुखिया का फोटो। - Dainik Bhaskar

पूर्व मुखिया का फोटो।

नालंदा जिला अंतर्गत थरथरी प्रखंड के जैतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया को जान मारने की धमकी दिए जाने का एक ऑडियो सामने आया। जिसके बाद चंडी थाना क्षेत्र के कान्धु पीपर निवासी रंजीत कुमार ने आज चण्डी थाना में आवेदन देकर सुरक्षा का गुहार लगाई। दो लोगों के बीच फोन पर हुए संवाद का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आवेदन मिलने के उपरांत पुलिस आरोपों की जांच में जुट गई है।

दरअसल जैतपुर पंचायत के नवनियुक्त मुखिया सुदामा मांझी की बीमारी की वजह से मौत हो गई है। जिसके बाद पंचायत में उपचुनाव होना है। इलाके में चर्चा है कि मृतक पूर्व मुखिया के नजदीकी थे। ऐसे में वह प्रवल दावेदार माने जा रहे। दूसरे पक्ष के लोग आशंकित है कि रंजीत फिर से किसी प्रत्याशी को समर्थन दे सकते हैं। इसी खुन्नस में धमकी दी गई। चण्डी थानाध्यक्ष रितूराज कुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच में पुलिस जुट गई है।

मोबाइल पर 15 मिनट 29 सेकेंड का बातचीत हुआ। ऑडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि पूर्व मुखिया रंजीत के पिता की उसने हत्या करा दी है। अगर पूर्व मुखिया उपचुनाव में कोई प्रत्याशी खड़ा करेगा तो उसे भी मार दिया जाएगा। वायरल ऑडियो की इलाके में तेजी से चर्चा हाे रही है। धमकी देने वाला व्यक्ति जदयू नेता को भी गाली दे रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here