Home Bihar पूर्व मध्य रेल के विकास में आएगी तेजी, केंद्रीय बजट में 6549 करोड़ राशि का प्रावधान

पूर्व मध्य रेल के विकास में आएगी तेजी, केंद्रीय बजट में 6549 करोड़ राशि का प्रावधान

0
पूर्व मध्य रेल के विकास में आएगी तेजी, केंद्रीय बजट में 6549 करोड़ राशि का प्रावधान

[ad_1]

पटना. केंद्रीय बजट 2022-23 पूर्व मध्य रेल के लिए 6549 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. पीपीपी सहित अन्य माध्यमों से 6057 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस बारे में शुक्रवार को विस्तृत जानकारी पटना में मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.

राजेश कुमार के मुताबिक, पूर्व मध्य रेल के लिए इस बजट में जो 6549 करोड़ की राशि आवंटित की गई है और PPP सहित अन्य माध्यमों से जो निवेश किया जाएगा, वह वर्ष 2009-14 के औसत बजट से 484 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने बताया कि नई लाइन परियोजना के लिए 3438 करोड़ आवंटित किया गया है. इस बजट में बिहार को कितनी वंदे भारत ट्रेनें मिली है के जवाब में राजेश कुमार ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय रेल मंत्रालय लेगा, अभी ऐसा कोई निर्णय नही लिया गया है.

प्रेसवार्ता के दौरान राजेश कुमार ने यह भी कहा कि NTPC के विरोध के बाद रेलवे ने आमजनों से इस बात की अपील की है की RRB NTPC को अब आगे से लोग रेलवे भर्ती एग्जाम बोलें, न कि NTPC. उन्होंने यह भी बताया कि RRB NTPC अभियर्थियों के द्वारा उपद्रव मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई रेलवे बोर्ड अपने स्तर से करेगा. CPRO राजेश कुमार ने यह भी कहा कि RRB NTPC की आगे की परीक्षा रद्द नहीं हुई है. जांच के बाद रेल बोर्ड जारी करेगा परीक्षा की तिथि. इधर पटना में हुए विरोध प्रदर्शन की जांच पटना जिला प्रशासन अपने स्तर से कर रहा है. FIR में नाम का मतलब यह नहीं कि वह दोषी ही हो. किसी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.

देखें बजट 2022-23 में पूर्व मध्य रेल को कुछ प्रमुख मदों में आवंटित राशि का ब्यौरा

• नई लाइन परियोजना के लिए 3438 करोड़ रुपए.
• आमान परिवर्तन कार्य के लिए 265 करोड़ रुपए.
• दोहरीकरण परियोजना के लिए 3028 करोड़ रुपए.
• सड़क संरक्षा कार्य (समपार) के लिए 88.5 करोड़.
• सड़क संरक्षा कार्य (आरओबी/ आरयूबी) के लिए 453.74 करोड.
• रेल पथ नवीकरण के लिए 620 रुपए कोड
• उपभोक्ता सुविधाओं के विकास के लिए 487.20 करोड.
• सिगनल एवं दूरसंचार संबंधी कार्य के लिए 150 करोड़.
• बिजली संबंधी अन्य कार्य (Other electrical works including TRD) के लिए 972.39 करोड़
• पुल संबंधित कार्य के लिए 75 करोड़.वर्क्सशाप के लिए 105 करोड़.
• यातायात सुविधा के लिए 67 करोड
• सोननगर दुर्गावती के बीच 17 आरओबी (डीएफसी) का निर्माण 68 करोड़ रुपए का आवंटन.
• सोननगर-गढ़वा रोड के मध्य 08 व आरा-सासाराम रेलखंड पर 60 समपारों के बदले कुल 68 एलएचएस के निर्माण हेतु 12 करोड़ रुपए का आवंटन
• पूर्व मध्य रेल के 07 विभिन्न स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम हेतु 1.11 करोड़ रुपए का आवंटन.
• प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट के प्रावधान हेतु 1.27 करोड़ रुपए का आवंटन.
• प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटर के प्रावधान हेतु 4.27 करोड़ रुपए का आवंटन.
• स्टेशनों पर एएफओबी हेतु 68.40 करोड़ रुपए का आवंटन स्टेशनों के उन्नयन एवं सुधार कार्य हेतु 25 करोड़ रुपए का आवंटन
• गया मेमू शेड के लिए 08 करोड़ रुपए का आवंटन
• बरौनी बाईपास स्टेशन पर यातायात सुविधाओं में सुधार 27 करोड़.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News, Budget, East Central Railway

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here