Home Bihar पूर्णिया में दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया शोक, किया मुआवजे का ऐलान

पूर्णिया में दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया शोक, किया मुआवजे का ऐलान

0
पूर्णिया में दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया शोक, किया मुआवजे का ऐलान

[ad_1]

पटना : पूर्णिया में सड़क हादसे में नौ लोगों की हुई मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar) ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा बिहार सरकार देगी। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दे दिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्णिया के कांजिया गांव के पास स्कॉर्पियो वाहन के तालाब में गिरने से हुई घटना में 9 लोगों की मृत्यु दुःखद। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दे दिया गया है। ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।

एक ही परिवार के आठ लोग की मौत
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात पूर्णिया के अनगढ़ थाना इलाके के कंजिया गांव के पास हादसा हुआ था। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी थी। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में 11 लोग सवार थे। इसमें से केवल दो ही लोगों की जान बच सकी। मृतकों में 8 लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। सभी तिलक समारोह से वापस घर लौट रहे थे। स्कॉर्पियो सवार सभी लोग किशनगंज जिले के महीनगांव पंचायत के रहने वाले थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here