Home Bihar पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए भगवान से गुहार, गॉड के अलावा मस्जिद में भी इबादत

पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए भगवान से गुहार, गॉड के अलावा मस्जिद में भी इबादत

0
पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए भगवान से गुहार, गॉड के अलावा मस्जिद में भी इबादत

[ad_1]

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में हवाईअड्डे की मांग को लेकर ऐसे तो यहां के लोग पिछले कई महीनों से आंदोलनरत हैं, लेकिन अब इन्हें सरकार पर भरोसा कम होता जा रहा है। अब इन्हें भगवान पर ही भरोसा है, यही कारण है कि यहां के लोग अब हवाई अड्डे की मांग को लेकर भगवान की शरण पहुंच गए हैं। पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर हजारों लोगों ने रविवार को मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च के द्वार पहुंचे और प्रार्थना की।

दुर्गा मंदिर में प्रार्थना

हवाई अड्डा की मांग को लेकर पूर्णिया के नवरत्न दुर्गा मंदिर में एयरपोर्ट संघर्ष मोर्चा और स्वयंसेवी संस्था ग्रीन पूर्णिया द्वारा विघ्न हरण नव चंडी यज्ञ, हवन और आरती का आयोजन किया गया। ग्रीन पूर्णिया के रूपेश कुमार ने बताया कि इस मौके पर काशी से आए पंडितों के द्वारा विधि विधान के साथ अनुष्ठान कराया गया और ईश्वर से जल्द पूर्णिया हवाई अड्डा प्रारंभ करने के लिए आशीर्वाद मांगा गया।
Purnia News: फेसबुक पर लिखी ऐसी पोस्ट तो एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, उधर बिहार पुलिस के हत्थे चढ़े 7 साइबर क्रिमिनल

मुस्लिम भाइयों ने की इबादत

इधर, मस्जिद में मुस्लिम भाइयों ने खुदा से पूर्णिया हवाई अड्डा बनाने के लिए दुआ मांगी, जिससे सीमांचल के करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिल सके। खजांची हाट मस्जिद में सैकड़ों लोग हाथों में तख्तियां लिए पहुंचे और नमाज अदायगी कर खुदा से जल्द पूर्णिया हवाई अड्डा निर्माण में बाधा दूर करने की दुआ मांगी। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा और चर्च में भी हवाई अड्डा की मंग को लेकर प्रार्थना की गई।

Bihar Weather Today: तपती गर्मी जैसे हुई छूमंतर! बिहार में लगातार गिर रहा पारा, 27 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट

केंद्र और राज्य में खींचतान

लोगों को कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की आपसी खींचतान के कारण पूर्णिया हवाई अड्डा निर्माण अधर में लटका है। लोगों का कहना है कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा की थी। लोगों ने का कहना है कि भगवान दोनों सरकारों को सद्बुद्धि दे कि जल्द ही पूर्णिया हवाई अड्डे प्रारंभ हो सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here