[ad_1]
पूर्णिया. बिहार में रिश्वतखोर और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को पूर्णिया (Purnia) में निगरानी विभाग (Vigilance Raid) की टीम ने नाजिर को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार किया. निगरानी की टीम (Vigilance Team) ने श्रीनगर अंचल के नाजिर विकास रंजन को 10,000 रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार (Arrested For Taking Bribe) किया. निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि उमेश कुमार नाम के आवेदक ने निगरानी कार्यालय में शिकायत की थी कि जमीन म्यूटेशन (Mutation) के लिए श्रीनगर के अंचल नाजिर के द्वारा घूस मांगा जा रहा है. निगरानी की टीम ने जब इसकी जांच की तो आरोप को सही पाया.
बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे निगरानी की दस सदस्यीय टीम श्रीनगर अंचल कार्यालय पहुंची. टीम ने नाजिर विकास रंजन को 10,000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. निगरानी टीम आरोपी को अपने साथ पूर्णिया लेकर आयी है. वहीं, आवेदक उमेश कुमार ने कहा कि उसने एक जमीन खरीदी थी. उस जमीन के म्यूटेशन के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. लेकिन जब वो सीओ से आकर मिला तो श्रीनगर सीओ विद्यानंद कुमार ने इसके लिए उसे नाजिर से मिलने के लिए कहा. जब वो नाजिर विकास रंजन से मिला तो उसने जमीन म्यूटेशन के लिए 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की. तब मैंने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी.
बता दें कि पंद्रह दिन पहले भी निगरानी विभाग की टीम ने पूर्णिया के निबंधन कार्यालय के अवर निबंधक उमलेश प्रसाद के सरकारी आवास और कार्यालय पर छापामारी किया था जिसमें 4,27,000 रुपया नगद, कीमती गहने समेत काफी चीजें बरामद हुई थी. इससे पहले भी वर्ष 2021 में कई भ्रष्टाचारी निगरानी की छापेमारी में पकड़े जा चुके हैं.
आपके शहर से (पूर्णिया)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, बिहार के समाचार हिंदी में, रिश्वत, अपराध समाचार, पूर्णिया समाचार, छापे की सतर्कता
[ad_2]
Source link