Home Bihar पूजा सिंघल और अभिषेक झा ने ऐसे खड़ा किया काली कमाई का साम्राज्य, परत दर परत समझें अवैध खनन का पूरा सिंडिकेट

पूजा सिंघल और अभिषेक झा ने ऐसे खड़ा किया काली कमाई का साम्राज्य, परत दर परत समझें अवैध खनन का पूरा सिंडिकेट

0
पूजा सिंघल और अभिषेक झा ने ऐसे खड़ा किया काली कमाई का साम्राज्य, परत दर परत समझें अवैध खनन का पूरा सिंडिकेट

[ad_1]

झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल समेत कई व्यवसायी और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। अवैध खनन से जुड़े मामले में देश के छह राज्यों के 17 ठिकानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। ​​पूजा सिंघल पर मनरेगा में बड़े स्तर पर धांधली का आरोप है। इसके अलावा झारखंड में खान का ठेका-पट्टा सत्तारूढ़ दल के बड़े नेताओं के कुछ बेहद करीबियों को देने का भी आरोप है। इस जांच में झारखंड के मुख्‍यमंत्री पर भी आंंच है।

पूजा सिंघल और अभिषेक झा
पूजा सिंघल और अभिषेक झा
पटना : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शुक्रवार को अवैध खनन से जुड़े मामले में देश के छह राज्यों के 17 ठिकानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल समेत कई व्यवसायी और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसी क्रम में पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा के मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा मोहल्ला समेत पैतृक घर समेत शहर में ही एक अन्य लोकेशन पर छापेमारी की गई। दूसरा लोकेशन अभिषेक की बहन अमिता झा का घर रहा, जो पास में ही मौजूद है।

IAS पूजा सिंघल के घर ईडी की रेड का Video: कैश देख अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं, मंगाई नोट गिनने की मशीन

ईडी ने अभिषेक के पिता को मधुबनी के आलीशान बंगले से उठाया
इस दौरान ईडी की टीम ने अभिषेक के पिता कामेश्वर झा को मधुबनी से उठाकर कई घंटों तक पूछताछ की। उनके आलीशान घर से लेकर उनके बेटे के काली कमाई से संबंधित तमाम बातों के बारे में जानकारी ली गई। रांची में मौजूद पल्स हॉस्पिटल से जुड़े उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के कनेक्शन के बारे में भी पूछताछ की। कामेश्वर झा बिहार सरकार के रिटायर्ड पदाधिकारी हैं। मूल रूप से लोग मधुबनी जिले के रहने वाले हैं लेकिन मुजफ्फरपुर में भी उनका आलीशान मकान हैं।

झारखंड में ED की कार्रवाई, IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर रेड, सीएम हेमंत ने कहा- गीदड़ भभकी

पूजा सिंघल पर मनरेगा में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप
पूजा सिंघल पर मनरेगा में बड़े स्तर पर धांधली का आरोप है। इसके अलावा झारखंड में खान का ठेका-पट्टा सत्तारूढ़ दल के बड़े नेताओं के कुछ बेहद करीबियों को देने का भी आरोप है, जिसकी जांच जारी है। पूजा सिंघल पर पट्टे नियमों की अनदेखी कर ठेका देने का आरोप है। पूजा ने अवैध खनन की इस काली कमाई का बड़ा हिस्‍सा रांची स्थित पल्स हॉस्पिटल में भी लगाया है। बताते चलें, इस हॉस्पिटल के निदेशक मंडल में अभिषेक झा, अमिता झा, दिप्ती बनर्जी और पूजा सिंघल का भाई सिद्धार्थ सिंघल हैं।

मुजफ्फरपुर में जेल सुपरिटेंडेंट और पूर्व बिहटा थाना प्रभारी के पास मिली इतनी संपत्ति देखकर भौंचक अधिकारी

पल्‍स हॉस्पिटल के जरिए सफेद किया जाता ब्लैक मनी
इसी चरण में सिद्धार्थ के रांची के लालपुर में हरिओम टॉवर स्थित शानदार फ्लैट समेत अनेक ठिकानों पर छापेमारी की गई। सिद्धार्थ के सीए सुमन कुमार सिंह के ठिकाने पर भी ईडी ने छापेमारी की। इस दौरान यहां से 25 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। ईडी की ओर से की गई इस छापेमारी की में बिहार, झारखंड, ओड़िसा, दिल्ली, नोएडा, हरियाणा और कोलकाता के 17 स्थानों पर छापा डाला गया। यह छापेमारी शाम तक चली। बताते चलें, अभिषेक झा रांची में एक जिम में ट्रेनर था। साथ ही वह पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर चलाते था। झारखंड में भ्रष्टाचार की ‘खान’ में ED ने डाला हाथ, भारी मात्रा में कैश बरामद, IAS पूजा सिंघल पर शिकंजा
पूजा सिंघल के संपर्क में आने या उनसे शादी के बाद उसने रांची के बड़े अस्पतालों में एक पल्स हॉस्पिटल बना लिया। साथ ही कुछ सालों में यह हॉस्पिटल बड़े ब्रांड चेन के रूप में बनकर उभरा, जिसमें पूजा सिंघल की काली कमाई को सफेद किया गया।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: पूजा सिंघल और अभिषेक झा ने बनाया काला धन का साम्राज्य, परत दर परत समझें अवैध खनन का पूरा सिंडिकेट
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here