[ad_1]
आशुतोष पाण्डेय 4 | लिपि | अपडेट किया गया: 31 दिसंबर 2022, शाम 5:00 बजे
छपरा : बिहार के छपरा जहरीली शराब कांड से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण आरोपी अब गिरफ्तार हुआ है। जिसका नाम रामबाबू महतो बताया जा रहा है। दिल्ली के द्वारिकापुरी से गिरफ्तार रामबाबू महतो ने ही जहरीली शराब बनाकर लोगों को परोसी थी। जिससे अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। गिरफ्तार रामबाबू महतो ये खुलासा करेगा कि उसने शराब में आखिर क्या डाला था, जिससे शराब जहरीली हो गई थी। क्योंकि पहले भी वह शराब बनाकर बेचा करता था और उस दिन भी उसने होम्योपैथिक दवा से शराब बनाया था और उसमें ऐसा क्या केमिकल डाला था? पूरी की पूरी शराब जहरीली कैसे हो गई थी?एसपी संतोष कुमार ने बताया कि टेक्निकल सर्विलांस से यह पता चला है कि जहां जहां लोगों की मौत हुई थी वहां वहां रामबाबू महतो का मूवमेंट था। इस मामले में उसके परिवार की भूमिका भी सामने आई है और उसका भाई हरिराम महतो पहले ही पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है। एसपी ने बताया कि उस पर अभी तक 7 मामले दर्ज है जिसमें छह शराब से जुड़े हैं, जबकि एक मामला लूट का है। इस कांड में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि, एसपी ने कहा है कि इस मामले की जांच अभी भी जारी है और कई लोग और भी गिरफ्तार किए जाएंगे।
[ad_2]
Source link