[ad_1]
जनगणना से नहीं सुधरेगी हालत
उन्होंने कहा कि लेकिन सिर्फ जनगणना से आपके हालात में कोई सुधार होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना सिर्फ सरकार और कुछ पत्रकारों की चिंता है। प्रशांत किशोर अपने पद यात्रा के दौरान वैशाली के भगवानपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने आम लोगों से संवाद किया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहां कि भारत सरकार के द्वारा जातीय जनगणना कराया गया था। जिसको जारी करने के लिए आंदोलन करने की जरूरत थी।
सरकार पर किया हमला
उन्होंने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय 35 हजार रुपये है। देश में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 45 हजार है। इसकी गणना हो चुकी है। सरकार को शिक्षा पर काम करना चाहिए। लेकिन सरकार बहाना बना रही है। बिहार में समंदर नहीं है तो चीनी मिल चालू करने में कौन सा समंदर चाहिए। पंजाब और तेलंगाना में कौन सा समंदर है।
शराबबंदी बेवकूफी वाला फैसला
प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जब बीजेपी के साथ रहते हैं तो मोदी जी का गुणगान करते हैं। अब महागठबंधन के साथ लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए सर्वे करवा रहे हैं। वही शराबबंदी पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बेवकूफी और अहंकार में लिया गया फैसला है। जिससे जहरीली शराब पीकर काफी लोगों की मौत हुई है।
[ad_2]
Source link