Home Bihar पीएम आवास योजना में बिचौलियों का आतंक, प्रशासन पहुंचा थाने, मांगी सुरक्षा- जानें माजरा

पीएम आवास योजना में बिचौलियों का आतंक, प्रशासन पहुंचा थाने, मांगी सुरक्षा- जानें माजरा

0
पीएम आवास योजना में बिचौलियों का आतंक, प्रशासन पहुंचा थाने, मांगी सुरक्षा- जानें माजरा

[ad_1]

शेखपुरा. जनता अपनी सुरक्षा और न्याय के लिए प्रशासन के पास जाती है, लेकिन वैशाली में प्रशासन ही अपनी सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंच गया है. जी हां यह हम नहीं कह रहे बल्कि वैशाली थाने से जो तस्वीर सामने आई है, वह कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रही है.

देर रात वैशाली थाना परिसर में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा व्यक्ति कोई आम इनसान नहीं, बल्कि वैशाली के प्रखंड विकास पदाधिकारी यानी बीडीओ सुशील कुमार हैं. जो देर रात अपने जान की सुरक्षा और न्याय के लिए थानाध्यक्ष से गुहार लगाने पहुंचे हैं.

दरअसल, बीते 5 जून को बीडीओ सुशील कुमार पर प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर पंचायत में हमला हुआ था. उस दिन वह पीएम आवास योजना में अवैध उगाही की जांच करने पहुंचे थे. उनके साथ उस दिन न सिर्फ गाली-गलौज की गई, बल्कि मारपीट भी की गई थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस घटना के बाद बीडीओ ने स्थानीय मुखिया, वॉर्ड सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के पति सहित तकरीबन 6 लोगों पर केस दर्ज कराया था. बता दें कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि इस मामले में आरोपियों की तरफ से भी बीडीओ के खिलाफ वैशाली थाने में आवेदन दिया गया है.

बीडीओ की बात सुनने के बाद यह लगता है कि सरकार भले ही लाख दावा कर ले लेकिन पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार अपनी जड़ जमा चुका है. बीडीओ सुशील कुमार ने कहा कि उनपर बिचौलियों से हमला करवाया गया. उनके चरित्र हनन की कोशिश की गई, जबरन उनका गलत वीडियो बनवाया गया. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि पीएम आवास योजना में चल रहे भ्रष्टाचार में जो लोग शामिल हैं, उनपर उन्होंने कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा की है. उन्होंने कहा कि थाने में मैं अपनी सुरक्षा की मांग करने आया हूं और थाने ने मुझे सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है.

टैग: बिहार के समाचार, भ्रष्टाचार खबर, पीएम आवास योजना

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here