Home Bihar ‘पहले बाबूजी ने बिहार को ठगा अब बेटा’, प्रशांत किशोर ने बोला हमला, कहा- मैं जनता को करेले का जूस पिलाने आया हूं

‘पहले बाबूजी ने बिहार को ठगा अब बेटा’, प्रशांत किशोर ने बोला हमला, कहा- मैं जनता को करेले का जूस पिलाने आया हूं

0
‘पहले बाबूजी ने बिहार को ठगा अब बेटा’, प्रशांत किशोर ने बोला हमला, कहा- मैं जनता को करेले का जूस पिलाने आया हूं

[ad_1]

प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण में लालू-नीतीश और तेजस्वी पर हमला बोला। पीके ने कहा कि पहले बाबूजी ने बिहार को ठगा और अब बेटा। लालू जी के राज में अपराधी रात में गन से लूटते थे और नीतीश कुमार के राज में अधिकारी कलम से दिनदहाड़े लूट रहे हैं। समाजवाद का ढोंग कर बिहार को अशिक्षित और मजदूरों का राज्य बना दिया।

prashant kishore
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण में लालू-नीतीश और तेजस्वी पर हमला बोला
  • पहले बाबूजी ने बिहार को ठगा और अब बेटा: प्रशांत किशोर
  • लालू जी के राज में अपराधी रात में गन से लूटते थे: प्रशांत किशोर
  • नीतीश कुमार के राज में दिनदहाड़े कलम लूट रहे हैं अधिकारी: पीके
पूर्वी चम्पारण: बिहार में जन सुराज यात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवाद का ढोंग करने वाले लोगों ने बिहार को अशिक्षित और मजदूरों का राज्य बना दिया है। बिहार के लोग अनपढ़ और वेबकूफ़ नहीं हैं। लेकिन यहां के सिस्टम ने उन्हें ऐसा बना दिया है। अगर मिलकर बेहतर विकल्प बनाया गया तो जो लड़के बाहर मजदूरी कर रहे हैं, वे बिहार में आकर फैक्ट्री लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो मोबाइल आज उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बन रहा है, शायद ही इससे जुड़ी कोई भी नई फैक्ट्री बिहार में लगी हो। पीके ने कहा कि नीतीश-लालू के राज में बिहार को मजदूर सप्लायर के अवसर के रूप में ही देखा जाता है। उन्होंने कहा कि आज यहां के लड़के इंजीनियर, डॉक्टर न बन कर मजदूर बन रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि पहले बाबूजी ने ठगा और अब आपको बेटा भी ठग रहा है। यह ठगने का सिलसिला एक बार नहीं बल्कि चार पांच बार हुआ है। आप लोगों की आंखें भी इन सब को देखकर खुल नहीं रही है। अगर वक़्त के साथ आप नहीं जागेंगे तो जिस गरीबी में जिंदगी जीते आए हैं, वही जिंदगी आने वाले 20 सालों तक जीना पड़ेगा।

मैं आपको करेले का जूस पिलाने आया हूं: प्रशांत किशोर

जन सुराज यात्रा के 70वें दिन आज चुनावी रणनीतिकार प्रशान्त किशोर घोडासहन प्रखंड के कदमवा गांव से करीब 50 किलोमीटर चल कर ढाका प्रखंड के बैरिया गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि नेताओं की मीठी-मीठी बातें सुनकर आपको ‘डायबिटीज’ हो गया है, नेता आकर आपको और चीनी पिला रहे हैं। आप भी खुशी से पी रहे हैं और मर रहे हैं। मैं आपको करेले का जूस पिलाने आया हूं। समझ में आपको आया तो ठीक वरना जिस पार्टी का झंडा लेकर आप घूम रहे हैं, घूमते रहिये।

आपसे की जा रही शराबबंदी से होने वाले नुकसान की भरपाई: पीके

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि शराबबंदी के कारण हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई लोगों का करनी पड़ रही है। इतने पैसे की भरपाई सरकार आपसे डीज़ल और पेट्रोल से कर रही है। आज बिहार सरकार आपसे पेट्रोल डीज़ल की कीमत उत्तर प्रदेश के मुकाबले 9 से 13 रुपये ज्यादा वसूल रही है।

पीके ने बताया लालू और नीतीश की सरकार में फर्क

पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश की सरकार में फर्क बस इतना है कि लालू के राज में हजामत अपराधी बनाता था। नीतीश कुमार के राज में हजामत अधिकारी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी के राज में अपराधी रात में गन लगा कर लूटा करते थे और नीतीश कुमार के राज में अधिकारी कलम लगा कर दिन में ही लूट रहे हैं। आप समझिए यह सुशासन की सरकार आपको बर्बाद कर रही है। (रिपोर्ट- आभा सिन्हा)

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here