
[ad_1]
युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
युवती पुपरी थाना क्षेत्र की है, तो युवक अनिल यादव इसी थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के उपेंद्र यादव का पुत्र है। ये घटना 11 नवंबर 22 की है। उस दिन अनिल ने युवती की बड़ी बहन के मोबाइल पर कॉल किया, तो इसी ने रिसीव किया। युवक ने उसे सुनसान जगह पर बुलाया। वहां जाते ही युवक छेड़छाड़ करने लगा। फिर युवती को बहला – फुसला लिया। उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। युवक ने युवती के कपड़े खोलने एवं बलात्कार करने की कोशिश की, पर युवती के विरोध के चलते युवक अपने मंसूबे को पूरा करने में नाकामयाब रहा।
सिंदूर लगा फोटो खींच किया वायरल
प्राथमिकी के अनुसार, इसी दौरान अनिल यादव ने सिंदुरनुमा उसकी तस्वीर खींच लिया। वह रोती हुई घर पहुंची, लेकिन लोक – लाज के भय से परिवार वालों को इसकी जानकारी नहीं दी। इधर, जब युवती की शादी ठीक हो गई, तो अनिल यादव ने उक्त फोटो को वायरल कर दिया। यह तस्वीर होने वाले दूल्हे के पास भी पहुंची। उसने युवती के भाई को भेज जानकारी दी। तब युवती ने पूरी घटना की जानकारी परिवार को दी। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link