Home Bihar पश्चिम बंगाल और बिहार STF ने गोपालगंज से पांच साइबर अपराधियों को दबोचा, 1 करोड़ 10 लाख रु बरामद

पश्चिम बंगाल और बिहार STF ने गोपालगंज से पांच साइबर अपराधियों को दबोचा, 1 करोड़ 10 लाख रु बरामद

0
पश्चिम बंगाल और बिहार STF ने गोपालगंज से पांच साइबर अपराधियों को दबोचा, 1 करोड़ 10 लाख रु बरामद

[ad_1]

हाइलाइट्स

गोपालगंज शहर के अलग-अलग इलाकों के रहनेवाले हैं गिरफ्तार साइबर अपराधी.
बिहार STF की विशेष टीम ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों से कड़ी पूछताछ की है.
पुलिस ने इनसे पासबुक, एटीएम कार्ड और कई अहम दस्तावेजों को किया बरामद.

गोपालगंज. पश्चिम बंगाल के आसनसोल साइबर सेल और बिहार एसटीएफ (Bihar STF) ने गोपालगंज से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से विभिन्न बैंकों के पासबुक, एटीएम, मोबाइल और कई दस्तावेज मिले हैं. गिरफ्तार किए गए सभी साइबर अपराधी नगर और थावे थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस इन सभी युवकों से गहन पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के दरगाह शरीफ मोहल्ले के निवासी हैदर अली का पुत्र समीम अख्तर, जियाउल हसन का पुत्र मोहम्मद ओसामा, थावे थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी राघव शर्मा का पुत्र राजेश शर्मा, परमानंद राय का पुत्र रंजीत राय और नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया वार्ड-18 निवासी आयुष गुप्ता उर्फ रानू शमिल हैं.

31st Judicial Services Exam Result में गड़बड़ी को लेकर Patna HC सख्त, BPSC से जवाब तलब

आपके शहर से (गोपालगंज)

इन सभी गिरफ्तार युवकों पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल साइबर थाने में 30 दिसंबर 2022 को अपराधिक मामला दर्ज था. आरोप है कि एक करोड़ 10 लाख रुपए की साइबर निकासी की गई थी. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात में बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से पश्चिम बंगाल के आसनसोल की पुलिस ने कार्रवाई की है. गोपालगंज में इसके पहले भी साइबर क्राइम के मामले में कई युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

साइबर अपराध के मामले में दूसरे राज्यों के पुलिस लगातार गोपालगंज में छापेमारी कर रही है. इसके पहले मुंबई क्राइम ब्रांच, दिल्ली क्राइम ब्रांच, हरियाणा पुलिस और उत्तर प्रदेश की साइबर सेल पुलिस गोपालगंज के पथरा, दरगाह, कुचायकोट, भोरे समेत कई इलाकों में छापेमारी कर चुकी है.

टैग: बिहार के समाचार, साइबर अपराध, Gopalganj news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here