Home Bihar परीक्षा बच्चों की, सवाल सिस्टम पर: फर्श पर तो कहीं बरामदे में एग्जाम की मजबूरी

परीक्षा बच्चों की, सवाल सिस्टम पर: फर्श पर तो कहीं बरामदे में एग्जाम की मजबूरी

0
परीक्षा बच्चों की, सवाल सिस्टम पर: फर्श पर तो कहीं बरामदे में एग्जाम की मजबूरी

[ad_1]

बंदराएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शिक्षा व्यवस्था के ढांचागत विकास पर भले ही सरकार लाखों रुपए खर्च कर रही, लेकिन ये दाे तस्वीरें सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही हैं। दाएं बंदरा प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल सकरी मन में 9वीं कक्षा की छात्राओं काे फर्श पर बैठा कर परीक्षा ली जा रही है।

हाईस्कूल सकरी मन में करीब 150 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन स्कूल में स्टूडेंट्स के अनुसार बेंच-डेस्क की व्यवस्था नहीं है। बाएं तेपरी श्री राम जानकी उच्च विद्यालय में बेंच-डेस्क पर बैठा कर परीक्षा संचालित की जा रही है।

लेकिन, कमरे के बाहर बरामदे पर। क्योंकि स्कूल का खपरैल भवन जर्जर है। तेपरी श्री राम जानकी उच्च विद्यालय में 450 स्टूडेंट्स नामांकित हैं। सीनियर बीआरपी नीरज कुमार ने बताया कि दाेनाें स्कूलाें में संसाधन की व्यवस्था के लिए उच्चाधिकारी काे पत्राचार पूर्व में ही कई बार किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here