Home Bihar पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को कहा गंवार पॉलिटिशियन: ​​​​​​​गया में ग्रामीण और प्रशासन के बीच हुए झड़प को लेकर खूब बरसे, कहा बालू खनन रोकने के लिए धरना देंगे

पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को कहा गंवार पॉलिटिशियन: ​​​​​​​गया में ग्रामीण और प्रशासन के बीच हुए झड़प को लेकर खूब बरसे, कहा बालू खनन रोकने के लिए धरना देंगे

0
पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को कहा गंवार पॉलिटिशियन: ​​​​​​​गया में ग्रामीण और प्रशासन के बीच हुए झड़प को लेकर खूब बरसे, कहा बालू खनन रोकने के लिए धरना देंगे

[ad_1]

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
प्रेस कांफ्रेंस करते पप्पू यादव। - Dainik Bhaskar

प्रेस कांफ्रेंस करते पप्पू यादव।

जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव ने भाजपा के बाद अब राजद पर निशाना साधा है। पप्पू नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने तेजस्वी यादव को जाहिल, गंवार पॉलिटिशयन कहा। पप्पू यादव गया में 15 फरवरी को ग्रामीणों और प्रशासन के बीच हुए हिंसक झड़प को लेकर तेजस्वी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा राजद को मगध क्षेत्र से सबसे ज्यादा वोट मिलता है। लेकिन फिर ये लोग मगध के लोगों साथ खड़े नहीं होते।

पप्पू यादव ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि- 90 प्रतिशत राजद और बीजेपी के लोग शामिल हैं जो बालू माफिया है। उन्होंने कहा गया में बालू माफियाओं और प्रशासन ने गांव की महिलाओं पर जुल्म किया है। कहा कि- मनोहर नदी में बालू की कटाई कर रहे माफियाओं को ग्रामीणों ने रोका तो उनको पुलिस की मौजूदगी में पीटा गया। महिलाओं को हाथ पैर बांध दिया गया। साथ ही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया है।

पप्पू ने कहा- इतना कुछ होने के बाद भी ना ही सत्ता पक्ष की तरफ से और नहीं विपक्ष की तरफ से कोई उनकी सुध लेने गया है। जाप सुप्रीमो का आरोप है कि वहां के राजद विधायक सुरेंद्र यादव भी इस सब घटना में शामिल है। वही उन्होंने राजद पर भी हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव को जाहिल, गंवार पॉलिटिशन कह दिया।

गया के बालू माफियाओं से भिड़ेंगे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने ऐलान किया कि अब वे बालू खनन रोकने के लिए मनोहर नदी के पास धरना देंगे। जितने बालू माफिया है अगर उनमें दम है उनके पास जितने राइफल में गोली है लेकर पहुंच जाए मुझे मार दें। लेकिन मैं बालू खनन करने नही दूंगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here