Home Bihar पत्नी ने रची ऐसी साजिश कि पति ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार- मुझे मेरी बीवी से बचाओ

पत्नी ने रची ऐसी साजिश कि पति ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार- मुझे मेरी बीवी से बचाओ

0
पत्नी ने रची ऐसी साजिश कि पति ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार- मुझे मेरी बीवी से बचाओ

[ad_1]

मुंगेर. एक महिला ने अपने पति को ठगने की अजीब साजिश रची. उसने पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनवाया. फिर पति से कहा कि वह किसी साइबर जालसाज के चक्कर में फंस गई है और उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली है. और अब डेढ़ लाख रुपए मांग रहा है. पति का दावा है कि वह अपनी पत्नी की इन बातों में आ गया और उसे परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए डेढ़ लाख रुपए दे दिए. पति का कहना है कि पत्नी ने इसी वीडियो को लेकर दोबारा पैसे की मांग की. जब उसने और पैसे देने से इनकार किया तो पत्नी ने अपना वीडियो वायरल करवा दिया. अब पति सोशल मीडिया पर जानमाल की सुरक्षा को ले कर फरियाद कर रहा है.

यह मामला मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र का है. पति का दावा है कि पत्नी ने अपने प्रेमी से खुद का अश्लील वीडियो बनवाया और यह कहते हुए डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए कि वह किसी साइबर जालसाज के जाल में फंस गई है. पति के मुताबिक उसकी पत्नी ने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया है. मेरी गलती माफ कर दें. साइबर एक्सपर्ट को डेढ़ लाख रुपए देंगे तो वह वीडियो डिलीट कर देगा.
पति ने अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए डेढ़ लाख रुपए दे दिए. पर पत्नी ने फिर 50 हजार की डिमांड की. तब पति ने ये रुपए देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पत्नी ने पति को धमकाया कि यह वीडियो तो मैंने अपने प्रेमी से बवाया है. दरअसल, वह साइबर जालसाज नहीं, मेरा प्रेमी है. और पैसे दो वर्ना अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगी. इसके बाद पति परेशान होकर सोशल मीडिया पर गुहार लगाता फिर रहा है.

पति दीपक के मुताबिक, उसकी शादी 2019 में मुस्कान नाम की एक युवती से हुई थी. दोनों से एक लड़का हंसराज है, जिसकी उम्र लगभग ढाई वर्ष है. दीपक पटना में राजमिस्त्री का काम करता है. दीपक ने पुलिस के लिए लिखे आवेदन में पूरी घटना बताई है और गुहार लगाई है कि उसे ऐसी पत्नी से मुक्ति दिलवाई जाए और उनके ढाई वर्ष के पुत्र को वापस दिलवाया जाए.

टैग: बिहार के समाचार, ब्लैकमेल, पति पत्नी विवाद

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here