Home Bihar पति मायके भेज भूला तो पत्नी पंखे से झूली: शादी के 6 माह बाद पत्नी को भेजा मायके, 6 माह से नहीं की थी बात

पति मायके भेज भूला तो पत्नी पंखे से झूली: शादी के 6 माह बाद पत्नी को भेजा मायके, 6 माह से नहीं की थी बात

0
पति मायके भेज भूला तो पत्नी पंखे से झूली: शादी के 6 माह बाद पत्नी को भेजा मायके, 6 माह से नहीं की थी बात

[ad_1]

मुजफ्फरपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना स्थित सकरा बाजिद पंचायत के ठाकुर टोला में बुधवार देर शाम एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। नवविवाहिता ने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, मायके वालों में चीत्कार मच गया। मृतका ठाकुर टोला निवासी कौशलेंद्र ठाकुर की बेटी निक्की कुमारी थी। उसकी शादी एक वर्ष पूर्व समस्तीपुर जिले मालिनगर निवासी प्रियांशु कुमार के साथ हुई थी।

लेकिन, शादी के 6 महीने बाद ही पति ने फिर से मायके भेज दिया। इसके बाद लड़की के पति ने लड़की का सुधि लेना भी उचित नहीं समझा। इससे निक्की मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही थी। इसके बाद बुधवार को उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वहीं, पूरे मामले की जानकारी देते हुए सकरा वाजिद पंचायत के सरपंच कुंदन कुमार तिवारी ने बताया कि मायके भेजने के बाद ससुराल की ओर से कोई खोज खबर नहीं लेने से प्रताड़ित युवती ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इधर, पूरे मामले की जानकारी सकरा थाना को दे दी गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here