[ad_1]
डेहरी की रहने वाली है महिला
महिला सासाराम के नूरगंज की रहने वाली तरन्नुम है। जिसकी शादी 30 मई 2014 को डेहरी के नील कोठी के रहने वाले हाजी यूसुफ अतरवाले के पुत्र सोयब उर्फ मिंटू के साथ हुई थी। पीड़िता की माने तो शादी के बाद से ही पति पैसे की मांग करता रहा। पहले तो तरन्नुम के घर वालो ने दामाद की जरूरत समझ छोटी रकम दे दिया। उसके बाद बार-बार वो रुपये की डिमांड करने लगा। उसके बाद पीड़ित के परिवारवालों ने पैसे देने से मना कर दिया।
पति ने कहा तीन तलाक
तरन्नुम बताती है कि उसके पति ने दूसरी शादी तक कर ली है। वहीं, गैर लड़कियों के साथ भी अवैध सम्बंध हैं। क्योंकि शादी के बाद उसे वह रांची ले कर गया था। तभी उसे यह सारी बातें पता चली। तरन्नुम के मुताबिक उसके पति के कई लड़कियों से अवैध संबंध हैं। मना करने पर वो मारपीट पर उतारू हो जाता है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बीते 10 दिनों पहले उसका शौहर दोबारा नगद पैसे की डिमांड करने लगा। जब घरवालों ने अब देने से मना कर दिया तो भला बुरा कह प्रातड़ित करने लगा इस पर वह भी चुप रही। उसके बाद वो अपनी रंगीन मिजाजी में घर पर दूसरी लड़कियों को लाने लगा। जब पीड़ित ने उसका विरोध किया, तो उसे तीन तलाक बोल दिया।
जांच के बाद कार्रवाई
पीड़िता ने बताया कि शौहर के इस कदम से वह हैरान रह गई। ऐसे में अब वो अपनी पांच साल की बेटी को लेकर कहां जाएगी। पीड़ित ने बताया कि मां-बेटी परेशान हैं। कहां जाएं और क्या करें। पीड़ित ने महिला थाने में आवेदन देकर न्या की गुहार लगाई है। वहीं, इस पूरे मामले पर महिला थाने की थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि आवेदन उनके पास आया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link