Home Bihar पति की मौत के बाद देवर ने रचाई थी शादी, अब 6 साल के बेटे के सामने ही कर डाला कत्ल

पति की मौत के बाद देवर ने रचाई थी शादी, अब 6 साल के बेटे के सामने ही कर डाला कत्ल

0
पति की मौत के बाद देवर ने रचाई थी शादी, अब 6 साल के बेटे के सामने ही कर डाला कत्ल

[ad_1]

पटना. राजधानी पटना से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. मामला फतुहा थाना क्षेत्र के जफराबाद प्रवीण चक मोहल्ले का है जहां घरेलू विवाद में ससुराल वालों ने विवाहिता की लाठी डंडे और ईट पत्थर से कुच कर निर्मम हत्या कर दी. घटना का दर्दनाक पहलू ये रहा कि महिला की हत्या उसके बच्चे के सामने ही कर दी गई. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

मृतका की पहचान फतुहा के अब्दाल चक निवासी सोनम देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि 8 वर्ष पूर्व सोनम देवी की शादी जफराबाद प्रवीण चक निवासी देवा लाल के साथ हुई थी. बाद में पति की मौत हो जाने पर उसने अपने छोटे देवर सेवालाल के साथ शादी कर ली थी. भाभी से शादी कर लेने के बाद सेवालाल द्वारा दूसरी शादी रचाई गई  जिसका सोनम देवी अक्सर विरोध करती थी. इसी बात को लेकर सोनम का अपने पति और ससुराल वालों के साथ झगड़ा होता रहता था. इस दौरान पति सेवालाल और परिवार के अन्य सदस्य उसे अक्सर प्रताड़ित करते रहते थे. पीड़िता ने इस संबंध में स्थानीय फतुहा थाने में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी था.

इसके प्रतिशोध में ससुराल वालों ने सोनम देवी की लाठी डंडे से पीटकर और ईंट पत्थर से कुचकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुराल वाले मौके से फरार होने में सफल हो गए. मृतका के 6 वर्षीय पुत्र और घटना के प्रत्यक्षदर्शी विवेक कुमार ने परिवार के सदस्यों पर ही ईंट पत्थर से कूच कर मां की हत्या किए जाने की बात कही है. मौके पर मौजूद फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने पारिवारिक विवाद में हत्या किए जाने की पुष्टि करते हुए जल्द ही  फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. इस घटना के बाद से मृतका के मायके वालों में कोहराम मचा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

प्रथम प्रकाशित : 21 जून, 2022, दोपहर 2:45 बजे IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here