[ad_1]
सबसे ज्यादा बम विस्फोट
चुनाव आयोग को भेजे गए प्रतिवेदन के अनुसार सबसे ज्यादा दोलखा मे 26 राउंड फायरिंग, हुम्ला मे 18 राउंड फायरिंग, बाजुरा मे 5 राउंड फायरिंग और डोटी के अलावा तापलेजंग में चार-चार राउंड गोली चली है। इसके अलावा दार्चुला और रौतहट के बाद सिरहा में तीन-तीन राउंड गोली चली है। चुनाव के दौरान 28 स्थानों पर बम बरामद होने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली। जिसके बाद कार्रवाई की गई। घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है।
बम विस्फोट से दहला नेपाल
आठ जगहों पर बम विस्फोट हुए हैं। भारत से सटे नेपाल के मोरंग, सुनसरी, सप्तरी, झापा जिला में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे। नेपाल के इलाके में सुरक्षा की जिम्मेवारी जहां नेपाली सेना, एपीएफ़ सहित नेपाल पुलिस के जिम्मे थी। वहीं सीमावर्ती इलाके में भारत की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे।
भारत की ओर से सुरक्षा
सीमा पर एसएसबी सहित जिला पुलिस बल के जवान सुरक्षा में लगे थे। सीमावर्ती इलाके में चुनाव प्रभावित करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। आपको बता दें कि चुनाव से 72 घण्टे पहले से ही दोनों देशों की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया था। नेपाल के चुनाव आयोग ने मतदान कराने के लिए कुल 10 हजार 892 पोलिंग केंद्र और 22 हजार 227 बूथ बनाये गये थे। नेपाल में 2015 के बाद ये दूसरा आम चुनाव है। नेपाल की संसद में कुल 275 सीटें हैं। जिनमें 165 सीटों पर फर्स्ट पास्ट द पोस्ट (एफपीटीपी) व्यवस्था के तहत चुनाव संपन्न कराए गए।
[ad_2]
Source link