Home Bihar पड़ोसी देश नेपाल में बम विस्फोटों के बीच आम चुनाव संपन्न, 69 राउंड गोली चलने से दहल उठे स्थानीय लोग

पड़ोसी देश नेपाल में बम विस्फोटों के बीच आम चुनाव संपन्न, 69 राउंड गोली चलने से दहल उठे स्थानीय लोग

0
पड़ोसी देश नेपाल में बम विस्फोटों के बीच आम चुनाव संपन्न, 69 राउंड गोली चलने से दहल उठे स्थानीय लोग

[ad_1]

अररिया : नेपाल की लंबी सीमा बिहार से लगी है। सीमा पार नेपाल में केंद्रीय और प्रादेशिक चुनाव हंगामेदार और हिंसा के बीच सम्पन्न हुआ। नेपाल मे संपन्न चुनाव के बाद प्रवेक्षण एवं विभिन्न संस्थाओं की ओर से निर्वाचन आयोग को दिए गए प्रतिवेदन में नेपाल में हुई बड़ी घटनाओं को शामिल किया गया है। जिसमें बताया गया है कि चुनाव के दौरान 69 राउंड फायरिंग और बम विस्फोट की घटनाएं हुई हैं।

सबसे ज्यादा बम विस्फोट
चुनाव आयोग को भेजे गए प्रतिवेदन के अनुसार सबसे ज्यादा दोलखा मे 26 राउंड फायरिंग, हुम्ला मे 18 राउंड फायरिंग, बाजुरा मे 5 राउंड फायरिंग और डोटी के अलावा तापलेजंग में चार-चार राउंड गोली चली है। इसके अलावा दार्चुला और रौतहट के बाद सिरहा में तीन-तीन राउंड गोली चली है। चुनाव के दौरान 28 स्थानों पर बम बरामद होने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली। जिसके बाद कार्रवाई की गई। घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है।

नेपाल में नई सरकार के लिए हो रहा मतदान, 1.7 करोड़ मतदाता केपी ओली या देऊबा में करेंगे फैसला
बम विस्फोट से दहला नेपाल
आठ जगहों पर बम विस्फोट हुए हैं। भारत से सटे नेपाल के मोरंग, सुनसरी, सप्तरी, झापा जिला में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे। नेपाल के इलाके में सुरक्षा की जिम्मेवारी जहां नेपाली सेना, एपीएफ़ सहित नेपाल पुलिस के जिम्मे थी। वहीं सीमावर्ती इलाके में भारत की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे।

नेपाल में संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव के लिए वोट डाले गये
भारत की ओर से सुरक्षा
सीमा पर एसएसबी सहित जिला पुलिस बल के जवान सुरक्षा में लगे थे। सीमावर्ती इलाके में चुनाव प्रभावित करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। आपको बता दें कि चुनाव से 72 घण्टे पहले से ही दोनों देशों की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया था। नेपाल के चुनाव आयोग ने मतदान कराने के लिए कुल 10 हजार 892 पोलिंग केंद्र और 22 हजार 227 बूथ बनाये गये थे। नेपाल में 2015 के बाद ये दूसरा आम चुनाव है। नेपाल की संसद में कुल 275 सीटें हैं। जिनमें 165 सीटों पर फर्स्ट पास्ट द पोस्ट (एफपीटीपी) व्यवस्था के तहत चुनाव संपन्न कराए गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here