
[ad_1]

कोविड 19 बूस्टर खुराक कैसे बुक करें
– फोटो : Istock
ख़बर सुनें
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के दर्शन हेतु गया पहुंचे विदेशी सैलानियों के जरिए बिहार के गया तक पहुंचा कोरोना अब राज्य के पांच शहरों में फैल चुका है। गया में सबसे ज्यादा एक्टिव 11 केस हैं। इस बीच पटना में दो, अरवल, भागलपुर और दरभंगा में एक-एक केस सामने आया है। पटना में केस निकलने के बाद कोरोना के बुरी तरह फैलने का खतरा रहता है। अबतक कोरोना की जितनी भी लहरें आईं, उसमें सबसे तेज संक्रमण पटना में ही फैला है और सबसे ज्यादा मौतें भी यहीं हुईं।
विस्तार
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के दर्शन हेतु गया पहुंचे विदेशी सैलानियों के जरिए बिहार के गया तक पहुंचा कोरोना अब राज्य के पांच शहरों में फैल चुका है। गया में सबसे ज्यादा एक्टिव 11 केस हैं। इस बीच पटना में दो, अरवल, भागलपुर और दरभंगा में एक-एक केस सामने आया है। पटना में केस निकलने के बाद कोरोना के बुरी तरह फैलने का खतरा रहता है। अबतक कोरोना की जितनी भी लहरें आईं, उसमें सबसे तेज संक्रमण पटना में ही फैला है और सबसे ज्यादा मौतें भी यहीं हुईं।
[ad_2]
Source link