Home Bihar पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में JDU का दबदबा, अध्यक्ष सहित सेंट्रल पैनल की चार सीटें जीतीं – jdu gets massive victory in student union election of patna university – News18 हिंदी

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में JDU का दबदबा, अध्यक्ष सहित सेंट्रल पैनल की चार सीटें जीतीं – jdu gets massive victory in student union election of patna university – News18 हिंदी

0
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में JDU का दबदबा, अध्यक्ष सहित सेंट्रल पैनल की चार सीटें जीतीं – jdu gets massive victory in student union election of patna university – News18 हिंदी

[ad_1]

हाइलाइट्स

पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के दौरान कई बार हिंसा की भी घटना हुई
जेडीयू के विजेता प्रत्याशियों ने जीत का श्रेय नीतीश कुमार की कई कल्याणकारी योजनाओं को दिया है
इस चुनाव में राजद, एनएसयूआई सहित एबीवीपी की भी करारी हार हुई है

पटना. पटना विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव में कांटे की टक्कर के बीच सेंट्रल पैनल के कुल 5 पदों में 4 पदों पर छात्र जदयू ने जीत हासिल की है जबकि एक सीट पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है. अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के आनंद मोहन की जीत हुई है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी छात्र जदयू के ही विक्रमादित्य सिंह ने जीत हासिल की है. इसके साथ ही संयुक्त सचिव पद की बात करें तो इस पद पर भी छात्र जदयू की ही उम्मीदवार संध्या कुमारी की जीत हुई है और कोषाध्यक्ष पद भी छात्र जदयू के ही खाते में आया है.

कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत की जीत हुई है बाकि सेंट्रल पैनल की एक सीट पर महासचिव पद पर एबीवीपी के बिपुल कुमार की जीत हुई है. कुल मिलाकर चुनाव परिणाम चौंकाने वाला रहा और सेंट्रल पैनल के किसी भी सीट पर छात्र राजद, जाप, आइसा, एनएसयूआई, एआईएसएफ या फिर निर्दलीय, किसी भी उम्मीदवार का कब्जा नहीं हो सका. छात्र जदयू के विजेता प्रत्याशियों ने जीत की सबसे बड़ी वजह सीएम नीतीश कुमार की कल्याणकारी योजना बताया और भरोसा दिया है कि जितनी भी घोषणाएं हमने छात्रों के बीच में की है उनको पूरा करेंगे. एबीवीपी के विजेता प्रत्याशी ने भी भरोसा दिया है कि छात्रों ने मौका दिया है और अब छात्रों की उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे.

छात्र संघ चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना तक में लगातार बवाल देखने को मिला. जहां मतदान के दौरान पटना कॉलेज में उपद्रवियों ने फायरिंग और पथराव किया वहीं आर्ट कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के पास भी पूरी रात हंगामा और बवाल होता रहा. जैसे-जैसे रुझान आते गए छात्रों का हंगामा, बमबाजी और पथराव देखने को मिला. छात्रों ने यहां तक कि वीसी की गाड़ी पर भी पथराव किया हालाकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित भीड़ से निकाल लिया. मतगणना केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिससे उपद्रवियों को हंगामा और पथराव के दौरान कई बार पुलिस को खदेड़ना पड़ा और लाठियां भी चलानी पड़ी.

आपके शहर से (पटना)

बमबाजी के साथ साथ छात्रों ने कई राउंड फायरिंग भी की. जीत के बाद सभी विजेता प्रत्याशियों को पीयू वीसी गिरीश कुमार चौधरी ने जीत का प्रमाण पत्र देते हुए बधाई दी और सभी अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मियों ने चैन की सांस ली. मतगणना का काम 12 घंटे तक चला और काउंटिंग स्थल का मतगणना के दौरान लगातार डीएम से लेकर एसएसपी तक निरीक्षण करते दिखे. पटना विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव का परिणाम कुल मिलाकर महागठबंधन की सरकार में सीएम नीतीश का पीयू में रहा जलवा तो उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नहीं चला जादू.

अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन, उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य सिंह, महासचिव पद पर विपुल कुमार, संयुक्त सचिव पद पर संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत निर्वाचित हुए.

टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here