Home Bihar पटना: मोबाइल दुकान के कर्मचारी की अपराधियों ने की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

पटना: मोबाइल दुकान के कर्मचारी की अपराधियों ने की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

0
पटना: मोबाइल दुकान के कर्मचारी की अपराधियों ने की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

[ad_1]

पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधी बेलगाम होते जा रहे है. ताजा मामला पटना सिटी (Patna City) के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावा का है. यहां हथियारबंद अपराधियों ने एक मोबाइल दुकान (Mobile Shop) के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान आक्रोशितो ने शुकुलपुर के पास शव को सड़क पर रखकर फोरलेन को घंटों जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही.

गुस्साए परिजनों ने जमकर किया हंगामा 

आक्रोशित फोरलेन पर आगजनी कर घंटों हंगामा मचाते रहे. ग्रामीणों ने हंगामा शांत कराने गई दीदारगंज थाने की पुलिस को भी खदेड़ दिया. बाद में ग्रामीण एसपी, सिटी एसडीओ, फतुहा डीएसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. ग्रामीण एसपी और सिटी एसडीओ द्वारा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए.

पुलिस ने फोरलेन पर परिचालन सामान्य कराते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक की पहचान दीदारगंज थाना क्षेत्र के पक्की दरगाह मोहल्ला निवासी विक्रम कुमार यादव के रूप में की गई है, जो सोनावा स्थित मंटू कुमार नामक मोबाइल दुकानदार का कर्मचारी था.

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप 

बीते 28 जनवरी को मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिस मामले में दुकानदार मंटू कुमार और उसके कर्मचारी विक्रम कुमार यादव ने मकान मालिक ईश्वरधारी सिंह और उनके भतीजों पर ही चोरी किए जाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया था, जिसे बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत लेकर आरोपियों को छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए उन लोगों द्वारा ही हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि मामले को लेकर आज दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, इसी दौरान गोली चलने से विक्रम कुमार यादव की मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के भी पैर में गोली लगी है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर मौजूद सिटी एसडीओ मुकेश रंजन ने जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. सिटी एसडीओ ने मामले में पुलिस अधिकारियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Murder, PATNA NEWS

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here