Home Bihar पटना में भारत सरकार का स्टीकर लगाकर शराब की तस्करी, उधर भागलपुर में बिना नंबर के ऑटों से Liquor बरामद

पटना में भारत सरकार का स्टीकर लगाकर शराब की तस्करी, उधर भागलपुर में बिना नंबर के ऑटों से Liquor बरामद

0
पटना में भारत सरकार का स्टीकर लगाकर शराब की तस्करी, उधर भागलपुर में बिना नंबर के ऑटों से Liquor बरामद

[ad_1]

पटना/ भागलपुर : राजधानी पटना के बिहटा चौक से पुलिस ने भारत सरकार का स्टीकर लगे एक गाड़ी से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गाड़ी से 393 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पलिस ने तीन शराब तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। तस्करों की पहचान जक्कनपुर थाना निवासी कुंदन शर्मा, परसा थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार और दीघा थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल तीनों शराब तस्कर से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

इधर, भागलपुर में बिना नंबर के एक ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है। डीएसपी विधि-व्यवस्था डॉ गौरव कुमार ने बताया कि बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की मदद से यह सफलता हाथ लगी है। डीएसपी की माने तो उन्हें बिना नंबर के एक ऑटो से बायपास टीओपी क्षेत्र के रास्ते शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई कर शराब लदे ऑटो को पकड़ा हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार, शराब झारखंड के गोड्डा से लाई जा रही थी और इसे शहर में ही खपाने की तैयारी थी।
शराब के बाद बिहार में कफ सीरप की तस्करी, लिंक खंगालने में जुटी अररिया पुलिस
डीएसपी ने बताया कि इस तस्करी में शामिल सभी तस्करों की शिनाख्त कर ली गई है। जल्द ही सभी तस्करों को दबोच लिया जाएगा। डीएसपी की माने तो एसएसपी बाबूराम द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नव चेतना का काफी प्रभावशाली असर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में गठित नशा मुक्ति समिति के लोगों ने ही शराब तस्करी की गोपनीय सूचना दी है। उन्होंने पूरे भरोसे के साथ दावा किया है कि जल्द ही नशा मुक्ति समिति और आम लोगों के सहयोग से शराब तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here