Home Bihar पटना में भारत बंद का जायजा लेने सड़क पर निकले डीजीपी, रिव्यू मीटिंग कर ली हालात की जानकारी

पटना में भारत बंद का जायजा लेने सड़क पर निकले डीजीपी, रिव्यू मीटिंग कर ली हालात की जानकारी

0
पटना में भारत बंद का जायजा लेने सड़क पर निकले डीजीपी, रिव्यू मीटिंग कर ली हालात की जानकारी

[ad_1]

पटना. बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर बीते बुधवार से शुरू हुआ उपद्रव फिलहाल थम गया है. इस बात की तस्दीक आज भारत बंद के दौरान हो गई. दरअसल भारत बंद होने के बाद भी आज माहौल शांत है एक तरह से कहें तो फिलहाल बिहार में हालात कंट्रोल में है. और बिहार पुलिस ने राहत की सांस ली है.

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिह गंगवार के मुताबिक बिगड़े हुए हालात को कंट्रोल में करने के लिए सरकार की तरफ से एहतियात के तौर पर राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट की सेवा बंद की गई थी जो आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी. हालांकि अगर हालात ऐसे ही रहे तो कुछ जिलों में इंटरनेट सेवा फिर से बहाल किए जाने पर शाम तक विचार हो सकता है.

दरअसल बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सोमवार को पुलिस मुख्यालय में एक हाई लेवल मीटिंग हुई है. इस मीटिंग की अगुवाई खुद DGP संजीव कुमार सिंघल ने की. सभी बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ- साथ हर जिले के SSP/SP से बात की गई. मीटिंग में हर एक जिले की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट ली गई है. करीब 45 मिनट तक चली इस रिव्यू मीटिंग में बिहार पुलिस के अधिकारियों के साथ ही CRPF के अधिकारी भी शामिल थे.

ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार बिहार में हुए उपद्रव और वर्तमान परिस्थितियों चर्चा हुई है. अब तक के हालातों का पूरा रिव्यू हुआ है. आज बुलाए गए भारत बंद पर पुलिस मुख्यालय अपनी नजर बनाए हुए है. हर जगह लेअर पेट्रोलिंग की जा रही है. क्यूआरटी की टीम लगातार मूवमेंट पर है. संवेदनशील जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स की कुल 15 कंपनियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसी तरह BSAP की 35 बटालियन भी मोर्चा पर तैनात है. इसके साथ अलावा जिला पुलिस की टीम पूरी तरह से एक्टिव है. महिला अफसर और जवानों को भी फिल्ड तैनात किया गया है. इनसभी के साथ पुलिस मुख्यालय को-ऑर्डिनेट कर रहा है. फिलहाल राज्य के अंदर स्थिति सामान्य है.

अग्निपथ को लेकर बिहार में जो भी उपद्रव हुए, उसमें 16 जून से लेकर अब तक में पूरे बिहार में उपद्रवियों के खिलाफ कुल 159 FIR दर्ज हो चुकी है. इसके तहत कुल 877 उपद्रवियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें सबसे अधिक 139 उपद्रवियों को पटना जिले में पकड़ा गया है. जबकि रोहतास में 89, नवादा में 68 और औरंगाबाद में 58 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

दूसरी तरफ मुख्यालय में मीटिंग करने के बाद DGP राजधानी का जायजा लेने के लिए निकले. बेली रोड से डांक बंगला चौराहा, गांधी मैदान, पटना जंक्शन से फिर बेली रोड होते हुए हुए दानापुर के लिए निकल गए. शहर के अधिकांश इलाकों में DGP ने घूमकर जायजा लिया.

टैग: Agneepath, बिहार के समाचार, Bihar police, पटना समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here