Home Bihar पटना में फिल्मी स्टाइल में हत्या, कार से जा रहे युवक को किया छलनी, ताबड़तोड़ मारी 6 गोलियां

पटना में फिल्मी स्टाइल में हत्या, कार से जा रहे युवक को किया छलनी, ताबड़तोड़ मारी 6 गोलियां

0
पटना में फिल्मी स्टाइल में हत्या, कार से जा रहे युवक को किया छलनी, ताबड़तोड़ मारी 6 गोलियां

[ad_1]

हाइलाइट्स

गुरुवार को पटना में हत्या की ये दूसरी घटना है
युवक की हत्या करने के बाद शूटर्स पिस्टल को मौके पर ही छोड़कर भाग निकले
घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है

पटना. बिहार की राजधानी पटना में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ होते दिख रहे हैं. ताजा मामला दानापुर का ही जहां के रूपसपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गुरुवार को हत्या की दूसरी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. घटना हरदासपुर के पास घटित हुई है जहां फोर व्हीलर से जा रहे राजा बाजार के एक युवक को अपराधियों ने गाड़ी में ही घेर कर एक के बाद एक 6 गोलियां दाग दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक राजा बाजार का रहने वाला है और अशोक कुमार का पुत्र नवनीत कुमार बताया जाता है. अपराधियों ने जिस पिस्टल से हत्या की घटना को अंजाम दिया उस पिस्टल को भी वहीं छोड़कर चले गए एक पिस्टल उस व्यक्ति के पास से भी पुलिस ने बरामद किया है जिसकी हत्या हुई है. बताया जाता है कि राजा बाजार से नवनीत ओला बुक कर खगौल की तरफ जा रहा था, उसी दौरान ये घटना हुई.

दो बाइक पर सवार अपराधियों ने बीच सड़क पर एक के बाद एक 6 गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी इतनी हड़बड़ी में थे कि अपनी पिस्टल भी छोड़कर फरार हो गए, जबकि नवनीत के कमर से भी एक पिस्टल बरामद हुई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. गौरतलब है कि गुरुवार को पटना में हत्या की ये दूसरी घटना है.

आपके शहर से (पटना)

गुरुवार को ही पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में अहले सुबह विजय नगर में भी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई गई थी. रूपसपुर थाना अंतर्गत इबीजा नगर में चार लाख की लूट की भी घटना को गुरुवार को ही अंजाम दिया गया है.

टैग: बिहार के समाचार, अपराध समाचार, हत्या, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here