[ad_1]
पटना. बिहार में नगर निकाय के लिए होने वाले चुनाव (Bihar Local Body Election) को लेकर भले ही अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन प्रत्याशी लगातार चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा रहे हैं. इन सब के बीच कुछ ऐसी भी घटनाएं आ रही हैं जिनमें चुनावी रंजिश को लेकर हत्या तक कर दी जा रही है. ऐसा ही एक मामला पटना से आया है जहां चुनाव के पहले ही एक नेता ने अपने प्रतिद्वंदी की हत्या (Murder In Patna) करवा दी, वो भी प्रोफेशनल शूटर्स को सुपारी देकर.
हत्या का ये मामला पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से जुड़ा है जहां फुलवारी शरीफ के पेट्रोल पंप के पास 15 जनवरी को हुए कुंदन पाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मर्डर केस में पुलिस ने चार आरोपियों को हत्या में इस्तेमाल किए गए देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चार लोगों में शूटर भी शामिल हैं. अपराधियों की पूछताछ में यह बातें खुलकर आईं कि नगर परिषद के चुनाव को लेकर हुई अदावत में इस घटना को अंजाम दिया.
चंदन कुमार चुनाव में खड़ा होने वाला था और उसके पहले राकेश कुमार महतो उर्फ पप्पू जो पहले से ही खड़ा होने का ऐलान किया हुआ था की आपस में अदावत चल रही थी. पुलिस के मुताबिक चंदन ने राकेश के पोस्टर के नीचे अपना पोस्टर लगा दिया था और यही वजह रही कि दोनों में इसको लेकर अक्सर बहस भी होती थी. राकेश कुमार महतो अक्सर मृतक चंदन के दोस्तों से उसकी हत्या करवाने की बात भी करता था और जब चंदन ने राकेश कुमार महतो के बैनर के नीचे अपना बैनर लगाया तो राकेश को इससे बेइज्जती महसूस हुई.
यही कारण है कि उसने शूटर्स को हायर कर उसकी हत्या करवा दी. पुलिस की गिरफ्त में आया शूटर चंदन कई मामलों में वांछित है और पेशेवर अपराधी है. वह रांची में रहकर बिहार में हत्या की घटना को अंजाम देता था. इस मामले में भी पांच लाख की सुपारी राकेश कुमार महतो की तरफ से दिया गया था जिसका खुलासा पुलिस ने किया है. इस केस में शूटर चंदन कुमार और उसके साथी लोपी कुमार उर्फ साहिल मंडेला कुमार और शुभम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
चंदन कुमार के खिलाफ कई केस हैं जिनमें बेउर थाने में तीन मामल, परसा बाजार थाना में एक मामला कदमकुआं में एक, फुलवारी शरीफ में दो और सुखदेव नगर झारखंड में एक मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस इस मामले का मुख आरोपी जिसने शूटर को हायर किया था उस राकेश कुमार महतो को भी तलाश रही है जो अब तक फरार चल रहा है. फुलवारी शरीफ एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि सोनू हत्याकांड, परसा बाजार दाऊजी स्वीट्स डकैती, कदमकुंआ और कुंदन पाल हत्याकांड फुलवारी शरीफ सहित झारखंड के भी कई कांडों में फरार और पेशेवर अपराधी चंदन सहित चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है सभी को जेल भेजा जा रहा है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link