Home Bihar पटना में गोदाम में भीषण अगलगी: एक करोड़ की संपत्ति जलकर राख; शॉर्ट से अगलगी लगने की आशंका

पटना में गोदाम में भीषण अगलगी: एक करोड़ की संपत्ति जलकर राख; शॉर्ट से अगलगी लगने की आशंका

0
पटना में गोदाम में भीषण अगलगी: एक करोड़ की संपत्ति जलकर राख; शॉर्ट से अगलगी लगने की आशंका

[ad_1]

पटना28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अगलगी में गोदाम में रखी गाड़ी जलकर राख हो गई। - Dainik Bhaskar

अगलगी में गोदाम में रखी गाड़ी जलकर राख हो गई।

पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के अमहरा स्थित एक गोदाम में अचानक आग लग गई। इसमें करीब 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक एक करोड़ से अधिक की संपत्ति के नुकसान की बात बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, अम्हारा स्थित मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज गोदाम में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग से गोदाम के अंदर रखें पिकअप वाहन सहित शारदा इंटरप्राइजेज, शंकर डिस्ट्रीब्यूटर, मारुति इंटरप्राइजेज एवं इंटरप्राइजेज एजेंसी के करीब ₹1 करोड से ऊपर की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इसमें किराना सामान, जेनरल स्टोर के सामान, 2 चार पहिया वाहन समेत कई कीमती सामान जलकर राख हो गए।

गोदाम के पार्टनर रविशंकर बताते हैं कि सुबह उनको अचानक सूचना मिली की गोदाम आग की लपटें और धुआं दे रहा है। इसके बाद गोदाम पहुंचा तो देखा कि गोदाम में पूरी तरह आग लगी हुई है। इसके बाद इसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अगलगी के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। कुछ लोग शॉर्ट सर्किट से अगलगी की बात कह रहे हैं। बिहटा थाना प्रभारी ऋतुराज ने बताया कि अगलगी की सूचना के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। कितने का नुकसान पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी तक थाना में किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे यह आंकड़ा लगाया जा सके कि कितने के नुकसान हुई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here