[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
द्वारा प्रकाशित: सुरेंद्र जोशी
अपडेट किया गया शनि, 02 अप्रैल 2022 08:31 AM IST
सार
करौड़ी चक के रहने वाले भावी पार्षद प्रत्याशी राकेश कुमार महतो ने इसी इलाके के भावी उम्मीदवार कुंदन पाल को पांच लाख की सुपारी देकर मरवा डाला।
ख़बर सुनें
विस्तार
पटना के एएसएपी मनीष कुमार सिन्हा के अनुसार हारुन नगर में पेट्रोल पंप के पास लिट्टी दुकानदार कुंदन पाल की गोली मार कर हत्या की गई थी। पेशेवर शूटरों को हत्या की सुपारी दी गई थी। करौड़ी चक के रहने वाले भावी पार्षद प्रत्याशी राकेश कुमार महतो ने इसी इलाके के भावी उम्मीदवार कुंदन पाल को पांच लाख की सुपारी देकर मरवा डाला।
दोनों आगामी निगम चुनाव की तैयारी कर रहे थे। कुंदन पाल टिकट का प्रबल दावेदार था। उसकी लोकप्रियता को देखते राकेश कुमार ने हत्या की साजिश रची। शूटरों को हत्या के लिए एडवांस बतौर डेढ़ लाख रुपये और वारदात के बाद शेष 3.50 लाख का भुगतान किया था।
[ad_2]
Source link