Home Bihar पटना जंक्शन से फुलावरीशरीफ रूट के लिए अब जीपीओ से मिलती है गाड़ियां, लोगों को हो रही परेशानी

पटना जंक्शन से फुलावरीशरीफ रूट के लिए अब जीपीओ से मिलती है गाड़ियां, लोगों को हो रही परेशानी

0
पटना जंक्शन से फुलावरीशरीफ रूट के लिए अब जीपीओ से मिलती है गाड़ियां, लोगों को हो रही परेशानी

[ad_1]

पटना. पटना जंक्शन से अब पहले की तरह फुलवारीशरीफ व इस रूट पर चलने वाली ऑटो नहीं मिल रही. बता दें कि फुलवारीशरीफ व इस ओर जाने के लिए यात्रियों को पटना जंक्शन की बजाए Patna GPO (जीपीओ) गोलंबर के ऑटो स्टैंड से ही ऑटो उपलब्ध हो पा रही है. जिसके लिए फुलवारीशरीफ की ओर जाने वालों को पटना जंक्शन से जीपीओ गोलंबर तक आना पड़ रहा है.

इस बाबत न्यूज 18 लोकल द्वारा पूछे गए सवालों परयात्रियों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. बता दें कि जहां कई यात्री जाम की समस्या पर प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम के सुर में ताल मिलाते दिखे तो वहीं कईयों ने इस फैसले पर यात्रियों को होने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए इस पर सवाल भी खड़े किए. पटना जंक्शन की बजाए जीपीओ गोलंबर से फुलवारीशरीफ के विभिन्न रूटों पर ऑटो की व्यवस्था जाम की समस्या से निपटने के लिए किया गया है. हालांकि इससे कई यात्रियों को पैदल चलने, देर हो जाने, जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रिजर्व ऑटो व ई-रिक्शा को जंक्शन आने की अनुमति
बता दें कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रिजर्व ऑटो या ई-रिक्शा प्रीपेड रिजर्व बोर्ड संघ द्वारा जारी किये गये नवीनतम परिचय पत्र को दिखा कर पटना जंक्शन तक आ-जा सकेंगे. लेकिन, शेयर सवारी की मनाही रहेगी. बताते चलें कि प्रीपेड /रिजर्व ऑटो संचालकों को निर्देश दिया गया कि एक महीने के अंदर यानी जनवरी, 2023 से सभी पुराने प्रीपेड बोर्ड और आई कार्ड निरस्त कर सीरियल नंबर पर बोर्ड और आईकार्ड जारी किया जाए.

जीपीओ में नो-पार्किंग जोन में पकड़ाने पर लगेगा जुर्माना
जीपीओ गोलंबर के उत्तर की ओर नंबर पर ई-रिक्शा चलेंगे. जंक्शन के प्रवेश और निकास द्वार सहित महावीर मंदिर से जीपीओ तक चालक ऑटो रिक्शा सड़क पर नहीं खड़ी कर सकेंगे. सभी प्रकार के वाहनों से नो पार्किंग में खड़े होने पर 500 रुपए का फाइन वसूला जाएगा. बताते चलें कि बैठक में बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपू चालक संघ के महासचिव मुर्तजा अली, उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा, पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव बिजली प्रसाद, अध्यक्ष चुन्नू सिंह, बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव राज कुमार झा, ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय पटेल, अध्यक्ष सुबोध कुमार और महानगर ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी उपस्थित थे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 18 दिसंबर, 2022, 21:04 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here