[ad_1]
पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल यानी एनएमसीएच (NMCH) में एक बार फिर कोरोना विस्फोट (Corona Blast) हुआ है. एनएमसीएच के 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. कोरोना टेस्ट (RT-PCR Test) में 77 में से 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. एनएमसीएच में एक साथ इतने डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है.
अभी तक यहां कुल 227 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बीते दो जनवरी को 84, तीन जनवरी को 72 और आज यानी मंगलवार को 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एनएमसीएच के प्रिंसिपल डॉक्टर हीरालाल महतो ने बताया है कि अस्पताल के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई जा रही है.
बता दें कि बिहार में बीते चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 893 नये मामले सामने आए हैं. इनमें से अकेले पटना जिले में सबसे ज्यादा 565 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में कुल एक लाख 18 हजार 144 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 893 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें पटना जिले में कोरोना के सबसे अधिक 565 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद गया में 99 और मुजफ्फरपुर में 47 संक्रमित मिले हैं.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार कोरोना संक्रमण, बिहार कोरोना अपडेट, बिहार के समाचार हिंदी में, कोरोना पॉजिटिव, आरटीपीसीआर परीक्षण
.
[ad_2]
Source link