[ad_1]
पीड़ित मां ने आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया है कि वह अपनी बेटी वंदना की शादी बड़े ही धूमधाम व हिन्दू रीति रिवाजों के साथ बिक्रम थाने के पडरियाव गांव निवासी इंद्रजीत सिंह के बेटे अमित कुमार के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद तक तो सबकुछ ठीक ठाक रहा। लेकिन उसके बाद बेटी के सास, ससुर और पति के मन में दहेज का लालच घर कर गया। इसके बाद से ससुराल पक्ष के लोग बेटी वंदना को दहेज में पांच लाख रुपए, सोने-चांदी के जेवर, महंगी बाइक, टीवी और सिलाई मशीन के लिए प्रताड़ित करने लगे।
पंचायत बुलाकर हैसियत के मुताबिक पैसे भी दिए
शुरुआत में तो वंदना सास, ससुर व पति के कुकृत्यों को अपने मां-पिता से छिपाती रही। लेकिन जब प्रताड़ना की इन्तेहा को पार कर गई तो उसने ससुराल पक्ष के लोगों की करतूतों के बारे में घरवालों को बताया। बेटी की पूरी बातों को सुनने के बाद पिता राजकुमार सिंह बेटी के ससुराल पहुंचे। उन्होंने पंचायत बुलाई और अपनी हैसियत के हिसाब से कुछ सामान और रुपए भी दहेज लोभियों को दिया। लेकिन दहेज लोभी सास, ससुर को इतने से भी मन नहीं भरा। वे लोग और रकम और सामान की मांग करने लगे।
आखिर में मार ही दिया पटना की बेटी को
वंदना के मायके के लोग मांग के अनुरुप दहेज देने में असमर्थ थे। आरोप है कि अंत में ससुराल पक्ष के लोगों ने वंदना की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। NBT ऑनलाइन की टीम को वंदना की लाश की तस्वीर भी मिली है। ये इतनी वीभत्स है कि हम आपको दिखा तक नहीं सकते, लेकिन इस तस्वीर में साफ पता लग रहा है कि पहले वंदना को पीटा गया होगा और फिर उसका गला घोंट दिया गया होगा।
शव ठिकाने लगाने बिहटा ले जा रहे थे हैवान ससुराल वाले
वंदना के शव को ठिकाने लगाने की नीयत से कुर्था थाने के बदहेता गांव निवासी एक संबंधी रमाकांत सिंह के जरिए ससुराल वाले शव को ठिकाने लगाने के लिए बिहटा ले गए। इस बात की भनक वंदना के माता-पिता को लग गई। मृतका के माता-पिता बिहटा पहुंचे और हल्ला-हंगामा करने के बाद बेटी के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद बिक्रम थाने की पुलिस ने आरोपी पति अमित कुमार, ससुर इंद्रजीत सिंह को मौके से ही दबोच लिया लेकिन सास चंद्रमणि देवी फरार हो गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य छिपाने की कोशिश के आरोप में इनके संबंधी रमाकांत सिंह पर भी FIR दर्ज कर लिया है। अब सवाल यही है कि वंदना को इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाली सास को पुलिस कब तक गिरफ्तार करेगी?
[ad_2]
Source link